गौवंशो की दुर्दशा को लेकर सरकारी आदेशों को नहीं मानते ग्राम प्रधान

Listen to this article

 

 

गौवंशो की दुर्दशा को लेकर सरकारी आदेशों को नहीं मानते ग्राम प्रधान

सफीपुर ,उन्नाव

जहां सरकार एक ओर गौवंशो के संरक्षण के लिए ग्राम पंचायत स्तरों पर स्थाई व अस्थाई गौशालाओं का निर्माण करा रही है । जिससे कि आवारा गौवंश को वहां पर रखा जा सके । लेकिन योगी सरकार के नुमाइंदे लगातार उनकी योजनाओं को पतीला लगाते नजर आ रहे हैं ताजा मामला विकासखंड मियागंज की ग्राम पंचायत मवई ब्रम्हनान में देखने को मिल रहा है । जहां पर बनी अस्थाई गौशाला में लगभग दो दर्जन आवारा गौवंश को रखा गया है । लेकिन उपचार और देखरेख के अभाव में लगातार गौवंश की मृत्यु हो रही है । जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है। वर्तमान की स्थिति में अस्थाई गौशाला के अंदर एक सप्ताह के अंदर कई गोवंशों की मृत्यु हो चुकी है एक गोवंश की मृत्यु देर शाम हो जाने से अभी भी गौशाले मेंh पड़ी है । जिसे जानवर खा रहे हैं । शासन- प्रशासन नींद का मारा है, और प्रधान को ब्लाक के अधिकारियों से संरक्षण प्राप्त है और प्रधान ग्राम पंचायत में मनमानी करने में व्यस्त है ।
1-क्या अधिकारियो को न सुनने की आदत पड़ चुकी हैं?
2-क्या गौवंशो की मृत्यु का प्रधान और सेक्रेटरी को जिम्मेदार नहीं होना चाहिए?
3 – क्या ब्लॉक अधिकारी गौवशों की मृत्यु का तमाशा ऐसे ही देखते रहेंगे या होगी कोई कार्यवाही?

 

रिपोर्ट-मोहित मिश्रा

विज्ञापन बॉक्स