पीडब्ल्यूडी अलीगढ़ व पीडब्ल्यूडी आगरा की टीमों के मध्य मैच खेला गया क्रिकेट मैच।

Listen to this article

 

पीडब्ल्यूडी अलीगढ़ व पीडब्ल्यूडी आगरा की टीमों के मध्य मैच खेला गया क्रिकेट मैच।

लखनऊ: 4दिसम्बर 2022।
यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (चतुर्थपीडब्लूडी कप) का आयोजन माइक्रोलिट क्रिकेट ग्राउंड, लखनऊ में किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से 15 विभागीय टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। क्लब के महामंत्री पंकज यादव ने बताया कि आज दिनांक 04.12.2022 को एक मैच खेले गए जिसमे पीडब्ल्यूडी अलीगढ़ व पीडब्ल्यूडी आगरा की टीमों के मध्य मैच खेला गया। पीडब्ल्यूडी अलीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग किए जाने का निर्णय लिय पीडब्ल्यूडी अलीगढ़ की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 189 रन बनाए गए जिसमें प्रदीप कुमार द्वारा 78 रन की पारी खेली गई, जिसके जवाब में पीडब्ल्यूडी आगरा द्वारा 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 190 बना लिया आगरा ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया आगरा की ओर से सबसे अधिक आर के बनती रावत ने 64 रन की पारी खेली सनी ने 51 रन की पारी खेली मैन ऑफ द मैच बनती रावत को पुरस्कार दिया गया। मैच के मुख्य अतिथि रवींद्र सिंह अधीक्षण अभियंता व स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पंकज दीक्षित व मंत्री पारस नाथ आर्य व शिवेश मोहन द्वारा खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन बॉक्स