पांच सितारा होटल में संपन्न हुई एमएलसीके बेटे की शादी

Listen to this article
पांच सितारा होटल में संपन्न हुई एमएलसीके बेटे की शादी

 

पांच सितारा होटल में संपन्न हुई एमएलसीके बेटे की शादी

फेरे की रस्म गुलिस्तां हॉल में सम्पन्न हुई

महराजगंज/रायबरेली: सौभाग्यशाली, धर्मनिष्ठ, विनम्र एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के ज्येष्ठ पुत्र आशीष प्रताप सिंह जो कि, पिता की भांति अत्यंत गुणवान, विनम्र व परिश्रमी हैं का शुभ विवाह पांच सितारा ताज होटल जो दुल्हन की तरह सजाया गया था में सम्पन्न हुआ।

आपको बता दें कि, हजारों ग्रामीणों से लेकर राजनीतिक ब्यूरोक्रेट्स, कार्पोरेट जगत, न्यायिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी व मीडिया जगत के साथ-साथ विभिन्न दलों के वरिष्ठ-जन शामिल हुए।

अगवानी उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और जनशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के सानिध्य में संपन्न हुई, जबकि द्वार पूजा से लेकर जयमाल तक लगभग 3 घंटे तक के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संगठन मंत्री सुनील बंसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, श्री जीपीएस राठौर, दादा सुरेश तिवारी, मंत्री अशोक कटारिया,अभिषेक, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, मंत्री स्वाति सिंह, मंत्री दारा सिंह चौहान, अरविंद सिंह गोप, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पुत्र प्रतीक यादव,अपर्णा यादव सहित सैकड़ो विधायकों व एमएलसी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

तो वहीं ब्यूरोक्रेसी के लगभग दो दर्जन आईएएस, पीसीएस, पीपीएस संवर्ग के लोगों ने भी इस वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत की। डीजीपी, प्रमुख सचिव(मुख्यमंत्री) से लेकर संजय खत्री, संजय प्रसाद, सूर्यपाल गंगवार, आर.एन. सिंह, एम.के.एस चौहान आदि लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम लखनऊ के होटल ताजमहल के आलीशान क्रिस्टल हॉल में, जयमाल स्वीमिंग पूल की भव्य फुलवारी में सम्पन्न हुआ। तो वहीं फेरे की रस्म गुलिस्तां हॉल में सम्पन्न हुई।

विज्ञापन बॉक्स