आज के ही दिन हुई थी उत्तर प्रदेश की स्थापना

Listen to this article

 

आज के ही दिन हुई थी उत्तर प्रदेश की स्थापना

बांगरमऊ उन्नाव

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के रूप में आज तहसील परिसर में एक बडे स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें तहसील क्षेत्र के सभी विद्यालयों के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग सभी विभागों के कर्मियों द्वारा स्टाल लगाकर सामग्री उपलब्ध कराई गई।
24 जनवरी को उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी। जिसके चलते आज प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा नगर के तहसील परिसर में एक भव्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें तहसील क्षेत्र बांगरमऊ , गंज मुरादाबाद तथा फतेहपुर 84 सभी ब्लाकों के समस्त परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे तहसील परिसर में निबंध ,प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान आदि कई तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया ।इन प्रतियोगिताओं में उत्तम प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, पूर्ति आदि सहित कई विभागों के जिम्मेदारों द्वारा स्टाल लगाकर सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा ,तहसीलदार लालधार यादव ,गंज मुरादाबाद खंड शिक्षा अधिकारी विनोद गौतम, फतेहपुर चौरासी शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र वर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कटियार आदि सहित लगभग तहसील स्तर के सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

उन्नाव ब्यूरो रिपोर्ट.. मोहित मिश्रा

विज्ञापन बॉक्स