मुस्लिम परिवार ने दबंग पूर्व विधायक पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप

Listen to this article
मुस्लिम परिवार ने दबंग पूर्व विधायक पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप

 

मुस्लिम परिवार ने दबंग पूर्व विधायक पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप

– पीड़ित परिवार ने प्रदर्शन करने के बाद डीएम और एसपी को सुनाई अपनी व्यथा

मैनपुरी। बेवर से पहुंचे 1 दर्जन से अधिक मुस्लिम परिवार के लोगों ने बेवर के पूर्व विधायक पर जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम और एसपी को अपनी व्यथा सुनाई और पूर्व विधायक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
  कस्बा बेवर के मोहल्ला काजी टोला के 1 दर्जन से अधिक मुस्लिम परिवार की महिलाएं और पुरुष बुधवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने किशनपुर गढ़िया निवासी पूर्व विधायक शिवराज सिंह पुत्र बाबू सिंह पर अभिलेखों में फर्जी तरीके से बदलाव कर जमीन हड़प लेने का आरोप लगाया है। मुस्लिम परिवार के लोगों ने बताया कि मोहल्ला महाजनान निवासी रमेश चंद दिनेश चंद पुत्रगण प्रेमचंद्र से लगभग 30 वर्ष पहले भवन खरीदा था। हम लोग तभी से मोहल्ला काजी टोला में रह रहे हैं। इसके कुछ दिनों बाद रमेश चंद दिनेश चंद की मौत हो गई। इसी बीच अभिलेखों में फर्जी तरीके से हेराफेरी करके पूर्व विधायक शिवराज सिंह पुत्र बाबू सिंह ने जमीन को अपने नाम करा लिया और आए दिन जमीन खाली करने की धमकियां दे रहे हैं। मुस्लिम परिवार के लोगों ने बताया कि शिवराज सिंह अपराधिक प्रवृति के हैं। इनका क्षेत्र में आतंक और भय व्याप्त है। पीड़ित परिवार ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। और दबंग पूर्व विधायक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मौके पर कल्लू बक्स सलामुद्दीन प्रभु दयाल संजू  समीनावानों रेखा देवी रीना बेगम बादशाह जुम्मन अनीशा बेगम अली मोहम्मद आदि मुस्लिम परिवार के लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स