एसडीएम ने मंडी सचिव को मिल मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया

Listen to this article

एसडीएम ने मंडी सचिव को मिल मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया

बांगरमऊ उप जिलाधिकारी और मंडी सचिव द्वारा आज क्षेत्र के कुल चार फ्लोर और राइस मिलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक फ्लोर मिल के गोदाम में स्टाक से अधिक माल पाया गया। जबकि दो कारखानों के अभिलेख अधूरे मिले। एसडीएम ने मंडी सचिव को मिल मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया।
एसडीएम उदित नारायण सेंगर तथा स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी सचिव अनुराग द्विवेदी ने आज संडीला मार्ग पर आर एस चौराहा के निकट स्थित कन्नौजिया ट्रेडर्स के यहां छापा मारा। जहां फर्म की गोदाम में स्टाक से अधिक माल पाया गया और मंडी शुल्क की चोरी पाई गई। एसडीएम ने मंडी सचिव से मिल मालिक पर समुचित जुर्माना करने का निर्देश दिया। इसके अलावा एसडीएम ने माया इंटरनेशनल स्कूल के निकट स्थित बालाजी फ्लोर मिल तथा ग्राम केशवापुर के निकट स्थित शिव ट्रेडर्स और शंकर राइस मिल के अभिलेखों और गोदामों की भी जांच की। जांच में उन्हें शंकर राइस मिल के सभी अभिलेख दुरुस्त मिले। लेकिन बालाजी फ्लोर मिल और शिव ट्रेडर्स के अभिलेख अधूरे पाए गए। उन्होंने दोनों मिल मालिकों से जल्द अभिलेख पूर्ण कर मंडी सचिव से निरीक्षण कराने का निर्देश दिया।

रिपोर्टर जमीर खान

विज्ञापन बॉक्स