देर रात पत्नी ने दरवाजा खोलने में कर दी देरी, फिर पति ने जो किया वो खौफनाक

Listen to this article

देर रात पत्नी ने दरवाजा खोलने में कर दी देरी, फिर पति ने जो किया वो खौफनाक

 

 

 पंजाब पुलिस में सिंघम के नाम से चर्चित डीएसपी अतुल सोनी  पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. सोनी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनिता सोनी पर गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश की.

क्या हुआ उस रात?

ये घटना शनिवार रात की है. अतुल सोनी देर रात करीब ढाई बजे एक पार्टी से घर लौटे थे. पत्नी ने घर का दरवाजा काफी देर से खोला. इस बात से डीएसपी सोनी इतने नाराज़ हो गए कि उन्होंने पत्नी पर गोली चला दी. हालांकि गोली उनकी पत्नी को नहीं लगी. कहा जा रहा है कि गोली सिर के ऊपर से निकल गई और पत्नी बाल-बाल बच गईं.

पत्नी ने दिए सबूत

हमले के बाद डीएसपी की पत्नी ने मोहाली के थाना फेज-8 में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि अतुल सोनी ने गोली अपनी सर्विस रिवाल्वर से नहीं, बल्कि अवैध रिवॉल्वर से चलाई. सोनी की पत्नी ने पंजाब पुलिस को घटना में इस्तेमाल हथियार और कारतूस भी सौंप दिए हैं. अतुल सोनी फिलहाल फरार है.

पंजाब के इस सिंघम का विवादों से पुराना नाताबता दें कि अतुल सोनी कई पंजाबी फिल्म और वीडियो में भी काम कर चुके हैं और बॉडी बिल्डिंग में भी पंजाब पुलिस का चर्चित चेहरा रहे हैं. सोनी पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं. जून 2012 में उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. मार्च 2013 में सोनी के खिलाफ फिरौती और किडनैपिंग का मामला दर्ज हुआ था. इतना ही नहीं पिछले साल मार्च में सोनी के बेटे को एक रोड एक्सिडेंट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आरोप था कि उसकी गाड़ी से एक एनआराई की मौत हो गई थी.

विज्ञापन बॉक्स