आज़ादी के नारे लगाए तो देशद्रोह का केस दर्ज होगा:योगी आदित्यनाथ

Listen to this article

आज़ादी के नारे लगाए तो देशद्रोह का केस दर्ज होगा:योगी आदित्यनाथ

 

 

 

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी है कि आज़ादी के नारे लगाने को देशद्रोह की श्रेणी में माना जाएगा.

कानपुर में नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, “धरना प्रदर्शन के नाम पर कश्मीर में जो कभी आज़ादी के नारे लगते थे, अगर इस प्रकार के नारे लगाने का कार्य करोगे, तो ये देशद्रोह की श्रेणी में आएगा और फिर सरकार इस पर कठोरतम कार्रवाई करेगी. ये स्वीकार्य नहीं हो सकता है.”

साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर “देश की क़ीमत पर राजनीति करने” और विरोध के लिए महिलाओं को धरने पर बैठाने का आरोप लगाया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसी महिलाओं को आगे करके विरोध प्रदर्शन करवाया जा रहा है जिन्हें सीएए की कोई जानकारी नहीं है. उनसे पूछो तो वो कहते हैं घर के मर्दों ने कहा कि हम इतने अक्षम हो चुके हैं कि कुछ कर सकें इसलिए तुम्हीं जाकर धरने पर बैठो.

देश में कई जगहों पर नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर सीएए का विरोध किया गया है.

 

विज्ञापन बॉक्स