घने कोहरे के चलते दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक गंगा नदी में समाया

Listen to this article

 

 

घने कोहरे के चलते दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक गंगा नदी में समाया

इस भीषण हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी, एक गम्भीर घायल

बांगरमऊ उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर- बांगरमऊ मार्ग पर गंगा नदी पर पुल पर बीती रात घना कोहरा होने के चलते दो ट्रकों की आमनें-सामनें भीषण भिड़ंत होनें से बड़ा हादसा हो गया। इस जोरदार भिड़ंत में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गया। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर घटना स्थल पर पहुँचे। वहाँ बचाव कार्य शुरू किया गया और हादसे में बचे एक घायल युवक को सी एच सी बांगरमऊ में भर्ती कराया। जहां तैनात चिकित्सक नें घायल युवक का उपचार किया। घायल युवक की हालत नाजुक देख चिकित्सक नें जिला अस्पताल रेफर किया और वहीं दोनों शवों को पुलिस नें अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार में बीती देर रात करीब 1बजे एक ट्रक सुपारी लादकर बिल्हौर की तरफ जा रहा था अभी वह बांगरमऊ बिल्लौर मार्ग स्थित नानामऊ गंगा पुल के बीच में पहुँचा ही था तभी घने कोहरे के चलते सामने से आ रहे एक खाली ट्रक से उसकी आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गयी। इस भीषण भिड़ंत में सुपारी लदा ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया तथा टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित एक ट्रक गंगा नदी में जा गिरा। जिससे ट्रक चालक जमुना प्रसाद (25) पुत्र बंशीलाल निवासी भगवतीपुर अहिराना थाना अँधियारी अल्लाहाबाद का जिसकी डूब कर मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दानिश पुत्र अकरम निवासी भगवतीपुर सरकेमपुर थाना नवाबगंज प्रयागराज को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। वहीं एक अन्य घायल सवार को इलाज हेतु जिला आस्पताल भेज दिया गया।

बॉक्स

मौके पर खड़े दूसरे ट्रक के चालक और परिचालक मौका पाकर दोनों फरार हो गये सूचना पर पहुंची भारी मात्रा में पुलिस फोर्स द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू कराया गया तथा क्रेन से गंगा नदी में पड़े ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
इस घटना में कई घंटो तक यातायात प्रभावित रहा।

 

रिपोर्ट-मोहित मिश्रा

 

विज्ञापन बॉक्स