38 ग्राम हेरोइन सहिंत दो युवक गिरफ्तार

Listen to this article

 

 

 

38 ग्राम हेरोइन सहिंत दो युवक गिरफ्तार

चण्डीगढ-‌ 22 जनवरी-जिला सिरसा में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान उधम सिंह चौक ऐलनाबाद क्षेत्र से दो युवकों को 38 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
‌ पकड़े गए युवकों की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ सुखा पुत्र मोहन लाल निवासी खारी सुरेंरा व विकास उर्फ देवी लाल वासी मिठठी सुरेंरा के रुप में हुई है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया की पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।
उन्होने बताया की सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान उधम सिंह चौक ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे दोनों युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त दोनो युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 38 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड़ पर लिया जाएगा और रिमांड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।

विज्ञापन बॉक्स