विवाहिता को ससुराली जनों द्वारा मरणासन्न हालत में नगर के सी एच सी में भर्ती कराया गया

Listen to this article

 

विवाहिता को ससुराली जनों द्वारा मरणासन्न हालत में नगर के सी एच सी में भर्ती कराया गया

बांगरमऊ उन्नाव।
एक विवाहिता को ससुराली जनों द्वारा मरणासन्न हालत में नगर के सी एच सी में भर्ती कराया गया। वहाँ के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर घर वापस चले गए।
बताया जा रहा है बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव आशा यश निवासी रणविजय की 30 वर्षीय पत्नी सुंदरी को अचानक हालत बिगड़ गई जिसे आनन-फानन में परिजनों द्वारा मरणासन्न हालत में यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया यहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके शव को परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के घर को लेकर चले गये। वहीं कुछ ग्रामीणों से बात करने पर जानकारी मिली है कि मृतिका का पति दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है और मृतिका के दो बच्चे हैं वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

विज्ञापन बॉक्स