सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ श्लोग पर फिरता पानी

Listen to this article

 

 

 

सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ श्लोग पर फिरता पानी

सफीपुर उन्नाव ।
मोदी सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ श्लोग पर फिरता पानी ।शौंच के लिए गई किशोरी को गांव के ही युवक ने हाथ पकड़ कर जबरन नाले में खींच कर सरसों के खेत में चलने का दबाव बनाते हुए अश्लील हरकतें की किशोरी के शोर मचाने पर युवक मौके से भाग निकला किशोरी ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने गांव के ही युवक पर आरोप लगाया है कि वह सुबह 7: बजे शौच के लिए गई थी किशोरी के वापस आते समय युवक ने किशोरी का हाथ पकड़कर नाले में खींच ले जाने 1 नाले के उस पार सरसों के खेत में चलने को कहने लगा किशोरी के विरोध करने पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा किशोरी के शोर मचाने पर युवक वहां से भाग खड़ा हुआ किशोरी घर आकर परिजनों को आप बीती बताई । किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत कर लिया गया है प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया।

 

रिपोर्ट-मोहित मिश्रा

विज्ञापन बॉक्स