शराब पीकर पैसा देने में आनाकानी करने वाले तीन लोगों ने सेल्समैन को मारी गोली

Listen to this article

 

 

शराब पीकर पैसा देने में आनाकानी करने वाले तीन लोगों ने सेल्समैन को मारी गोली

बांगरमऊ उन्नाव
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदार नगर में बृहस्पतिवार देर शाम शराब के ठेके पर पैसे न देने पर सेल्समैन अशोक कुमार पुत्र सुरेश से विवाद हो गया। शराब पीकर पैसा देने में आनाकानी करने वाले तीन लोगों ने सेल्समैन को गोली मार दी। जिसे नगर के सी एच सी के डॉक्टर ने गम्भीर दशा में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। वही सेल्समैन के बाबा ने घटना की तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र मदारनगर में एक शराब के ठेके पर सेल्समैन से बीते बृहस्पतिवार देर शाम को तीन लोग ठेके पर आये और शराब पीने के बाद बिना पैसे दिए जाने लगे। तभी सेल्समैन ने उनसे पैसे मांगे तो यह लोग बिगड़ गये और नशे में एक फायर कर दिया। जो अशोक के पेट में लग गयी। वही स्थानीय लोगों ने आनन फानन इसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। वहाँ मौजूद डॉक्टर ने इसकी दशा चिंताजनक देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। घायल अशोक कुमार के बाबा मोतीलाल पुत्र सुर्जी ने कोतवाली में गोली मारने वाले शैलेंद्र व लल्ली पुत्र सोबरन तथा सुनील पुत्र शिवराम तीनों लोगों को नामजद करते हुए घटना की तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्ट-मोहित मिश्रा

विज्ञापन बॉक्स