हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत हुये आगरा निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के आवास पर पहुंचे डिप्टी सीएम

Listen to this article

हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत हुये आगरा निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के आवास पर पहुंचे डिप्टी सीएम

मां भारती के वीर सपूत पृथ्वी सिंह के परिजनों से मिलकर उपमुख्यमंत्री ने ढांढ़स बंधाया

आगरा।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत हुये आगरा निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के आवास पर गुरूवार को पहुंचे । श्री मौर्य ने पृथ्वी सिंह के पिता जी और परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढ़स बंधाया तथा सांत्वना प्रदान की।
उन्होंने कहा मां भारती के वीर सपूत का दुर्घटना में निधन अत्यंत दु:खद है ।उन्होंने विंग कमांडर को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी और उत्तर प्रदेश सरकार की संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। कहा कि प्रभु श्रीराम पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

विज्ञापन बॉक्स