दहेज की मांग पूरी न होने पर सास और साले पर प्राणघातक किया हमला

Listen to this article

 

दहेज की मांग पूरी न होने पर सास और साले पर प्राणघातक किया हमला

उन्नाव

पंजीकृत मुकदमा संख्या 125/19 धारा 498ए 323/308 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त रवि सिंह उर्फ आशीष सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम भैया खेड़ा थाना बिहार को पुलिस ने आज शाम गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अंशिका सिंह पुत्री अमर सिंह निवासी ग्राम बेनीगंज ललऊ खेड़ा बाजार पोस्ट डीह थाना कोतवाली जनपद उन्नाव का शुभ विवाह आशीष सिंह उर्फ रवी पुत्र अशोक सिंह ग्राम भईया खेड़ा ,भगवंतनगर के साथ दिनांक 25 -1-2019 को हुई थी।तथा आशीष सिंह उर्फ रवी पुत्र अशोक सिंह ने ससुुुरालीजनो को को बताया की मैं सरकारी विद्यालय में अध्यापक हूँ और शादी के बाद वह अपनी पत्नी अंशिका से दहेज के लिए रुपये की मांग की । जिसको लेकर वह आएदिन अंशिका के साथ मारपीट किया करता था। आरोपी की पत्नी अंशिका ने बताया था कि शादी के बाद दहेज में 20 लाख रुपये न देने के बाद से वह उसके मारपीट और परिवारिजनो को जान से मारने की धमकी देता था। विगत दिवस 6 -12-2019 को दोपहर करीब 1:30 बजे आशीष सिंह उर्फ रवी ने अपनी सास सुधा सिंह पत्नी अमर सिंह उम्र 50 वर्ष छोटे भाई धर्मवीर उम्र 15 वर्ष को सुनियोजित तरीके से मौका पाकर हत्या करने के प्रयास से हथौड़े, चाकू अवैध असलहे से अपनी सास के सर के ऊपर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किये । जिससे उनका सर फट गया और चाकू से पीठ और गले मे कई जानलेवा प्रहार किये ।फिर छोटे भाई धर्मवीर का गला दबाने का प्रयास किया उसको भी जान से मारने का प्रयास किया था।जिसके बाद वह किसी तरह शोर शराबा करते हुए भाग निकला। जिसके बाद उसने मदद के लिए मुहल्लेवासियो से गुहार लगाई । जिसके बाद लोगो ने पुलिस चौकी में घटना की बात बताई और जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तो आशीष सिंह उर्फ रवी ने घर की छत पर चढ़कर पीछे स्थित मकान की ओर छत से भागने का प्रयास किया और छत से कूदा ।जिसे मुहल्लेवासियो ने पकड़ पुलिस को सौप दिया। जिसके बाद वह अस्पताल से भाग निकला गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव व कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार रहे।

रिपोर्ट-मोहित मिश्रा

विज्ञापन बॉक्स