साहित्य एवं क्रांति की धरा उन्नाव में अध्यात्म एवं राजनीति का अनूठा संगम

Listen to this article

साहित्य एवं क्रांति की धरा उन्नाव में अध्यात्म एवं राजनीति का अनूठा संगम

उनाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

अध्यात्म एवं राजनीति का अनूठा संगम साहित्य एवं क्रांति की धरा उन्नाव की सदर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों देखने को मिल रहा है।सदर विधायक पंकज गुप्ता के सानिध्य में उनके शुभचिंतकों द्वारा आयोजित शेखपुर (करोवन मोड़) पर राष्ट्रीय सन्त एवं भगवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज द्वारा कराए जा रहे भगवत कथा अमृतपान में राजनैतिकों का जमावड़ा तन से धर्म के प्रति आस्था जता राजनीति को धर्म से जोड़कर चलने का संकल्प कथा पीठ के समक्ष तो लिया जा रहा है । लेकिन मन से वह अपने जीवन मे उतार पाएंगे यह असम्भव ही दिखता है। उनके हाव भाव तो यही प्रदर्शित करते है कि धर्म उनके लिए राजनीति का ही माध्यम है।देश ही नही विश्व के सुविख्यात कथावाचक राष्ट्रीय सन्त की कथा समाप्त होने के उपरांत भजन गायक अनूप जलोटा की प्रस्तुति के सदर विधानसभा में ही 10 दिसम्बर से पौराणिक स्थल परियर में माँ सीता की तपस्थली जानकी कुंड में 27 कुंडीय यज्ञ तथा धर्म सम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित है। जिसकी तैयारी जोरों पर है यहाँ एक ओर जहाँ अध्यात्म क्षेत्र के सन्तो पुरोहितों का जमावड़ा लगेगा वही राजनीति से जुड़े लोग भी जुटेंगे। सदर विधानसभा क्षेत्र में श्रवण यात्रा के बाद इन धार्मिक प्रयोजनों से क्षेत्र के लोगो मे सदर विधायक पंकज गुप्ता की राजनीति को अध्यात्म से जोड़े जाने की इस अनोखी पहल की चर्चाए जोर पकड़े है।दशकों बाद राजनीति के साथ अध्यात्म का जुड़ाव जनपद में देखने को मिल रहा है।दो दशक पूर्व सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के सहयोगी नेता स्मृतिशेष फतेहबहादुर सिंह द्वारा सफीपुर में किया गया धार्मिक प्रयोजन जिसमे आदि शंकराचार्य सहित नैमिषारण्य सहित अयोध्या,मथुरा सहित अनेक धर्मस्थलों के सन्तो का जमावड़ा हुआ था।इसी के बाद दिव्यानन्द आश्रम की पृष्ठभूमि तैयार हुई थी।उसी की अब सदर विधानसभा के यह आयोजन अध्यात्म एवं राजनीति के संगम की याद ताजा कर रहे है।

विज्ञापन बॉक्स