जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 से सम्बन्धित बैठक का आयोजन:

Listen to this article

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 से सम्बन्धित बैठक का आयोजन:

समस्त अधिकारी कार्य योजना बनाकर करें कार्यों का सम्पादन:

जिलाधिकारी ने दिये समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश:

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

आज मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को भली-भांति संपन्न कराने हेतु बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ किया गया।
बैठक में मतदानकार्मिक, मतगणनाकार्मिक, माइक्रो प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, भारी/हल्के वाहन एवं ईंधन व्यवस्था, मत-पत्र व्यवस्था, मतदान/मतगणना कार्मिकों, माइक्रो प्रेक्षकों, सहायक व्यय प्रेक्षकों/जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण, टेन्ट फर्नीचर, बैरिकेडिंग एवं विद्युत व्यवस्था, लेखन सामग्री/निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वी0वी0पैट0 व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन/वी0वी0पैट की प्राप्ति तथा उन्हें मतदान हेतु तैयार किए जाने की व्यवस्था, मतदान पार्टी प्रस्थान तथा वापसी व्यवस्था, मतदाता सूची व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 स्ट्रांगरूम तैयार करना एवं मतगणना स्थल का साइट प्लान तैयार करना, प्रभारी अधिकारी नामांकन स्थल/मतदान पार्टी प्रस्थान, सांख्यकीय सूचनाओं के प्रेषण की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, मतगणना के पश्चात ई0वी0एम0 की सुरक्षा, कंट्रोल रूम व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी शिकायत एवं ‘‘आदर्श आचार संहिता’’, प्रभारी अधिकारी स्वीप प्लान, प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी, प्रभारी अधिकारी कम्युनिकेशन प्लान, मानचित्र एवं सेक्टर/जोन का गठन, प्रभारी अधिकारी वेब कास्टिंग व्यवस्था, टेलीफोन व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी मा0 प्रेक्षक व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी ‘‘सेवानियोजित मतदाता तथा निर्वाचन ड्यिूटी वाले कार्मिकों को पोस्टल मतपत्र जारी किये जाने की व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा, प्रभारी अधिकारी पेड न्यूज (जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति), प्रभारी अधिकारी मीडिया कम्युनिकेशन, प्रभारी अधिकारी समाधान, सुगम, सुविधा एवं ई0पी0डी0एस0, निर्वाचन संबंधी सूचनाओं का संकलन एवं उनका प्रेषण तथा बुकलेट तैयार करना, प्रभारी अधिकारी क्रिटिकल/वल्नरेबिल पोलिंग स्टेशन, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाएं प्रदान करना, डिस्टिक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान डी0ए0एम0, व्यय संबंधित टीमों का गठन, नामांकन व्यवस्था, नामांकन पत्र/नामांकन पत्रों के साथ लगने वाले विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को तैयार करने की व्यवस्था, डाक डिस्पैच/इंडेक्स व्यवस्था आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु नामित समस्त अधिकारी अपने सौंपे गये कार्यों/दायित्वों को भलीभांति, कुशलतापूर्वक, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष रूप से समयान्तर्गत सम्पन्न, कराने के प्रति पूर्णरूपेण उत्तरदायी होंगे। यदि किसी कार्य के सम्पादन में कोई कठिनाई हो तो उसे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में लाकर उसका निराकरण करते हुए आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल को स्वीप कार्यों में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। भोजन व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया सांख्यिकी व्यवस्था हेतु जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा बूथों के अनुसार एक चार्ट तैयार करें कहां तक जाने में किस वाहन में कितना तेल लगेगा मानक के अनुरूप चार्ट तैयार कर कार्य करें। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा टेंट फर्नीचर बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था में विलंब नहीं होना चाहिए कार्य जल्द ही शुरू कराएं। गाड़ियों की उपलब्धता हेतु एआरटीओ को निर्देश दिए कि स्कूल कॉलेजों में ग्रामीण क्षेत्रों में गाड़ियों की उपलब्धता देख ली जाए। उन्होंने समस्त कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश देते हुये कहा कल तक शतप्रतिशत फार्म-01 भराकर एन0आई0सी में जमा करा दिये जायें।
जिलाधिकारी ने कहा विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं सभी से अनुरोध है कि चुनाव के दृष्टिगत अपने अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेता, आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु लगाये गये समस्त प्रभारी अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स