नगर पंचायत में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

Listen to this article

नगर पंचायत में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

उन्नाव।
सोमवार को उन्नाव जनपद की नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए नगर अध्यक्ष अनिल अवस्थी के संरक्षण में व अधिशासी अधिकारी राजेंद्र कुमार दुबे के कुशल निर्देशन और कार्ययोजना के अनुरूप स्कूल के छात्र/छात्राओ के साथ सफल रैली का आयोजन किया गया। नगर के विभिन्न मोहल्लों में निकाली गई इस रैली के माध्यम से जन जन को अपने मताधिकारों को प्रयोग करने के लिए जागरुक किया गया।इस रैली में नगर पंचायत कार्यालय के बाबू श्रीमती प्रियंका शुक्ल , कृष्णपाल , विनीत बाजपेयी आदि सभासद और पूर्व सभासद राधेश्याम बाजपेयी व अध्यापक अध्यापिकाओ के साथ नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स