नवाबगंज के प्रशासनिक भवन एवम आवासीय भवन का लोकार्पण

Listen to this article

नवाबगंज के प्रशासनिक भवन एवम आवासीय भवन का लोकार्पण

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

भारत सरकार के दीनदयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरस्कार से पुरुषकर्त विकास खण्ड नवाबगंज के प्रशासनिक भवन एवम आवासीय भवन का लोकार्पण प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास मंत्री राजेन्द्र सिंह मोती सिंह ने करते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने ग्राम्य विकास मंत्री का स्वागत करते हुए विकास खण्ड के विकास में संरक्षक की हैसियत से अपनी महत्ती भूमिका निभाने के लिए क्षेत्र के निवर्तमान एवं वर्तमान ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों,जिला पंचायत सदस्यों की ओर से आभार भी जताया तथा विकास से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर मुख्यविकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ,जिला विकास अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

विज्ञापन बॉक्स