विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में मंद बुद्धि/ मानसिक स्वास्थ्य कैंप का किया गया आयोजन।

Listen to this article

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में मंद बुद्धि/ मानसिक स्वास्थ्य कैंप का किया गया आयोजन।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

उन्नाव।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य कैंप/ मंदबुद्धि दिव्यांग प्रमाण पत्र कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार ने फीता काट कर कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम, डॉक्टर अर्जुन सिंह नोडल अधिकारी, डॉ धीर सिंह एनेसथेटिस्ट, डॉ विकास दीक्षित मनोचिकित्सक उपस्थित रहे। कैंप मैं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पवन कुमार ने बताया की जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य का इकाई संचालित है, जहां पर मनोरोग चिकित्सक के साथ-साथ परामर्श कार्यकर्ता की तैनाती की गई है। यहां पर मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, काउंसलिंग तथा निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम ने बताया कि दिव्यांग का प्रमाण पत्र के माध्यम से सरकार द्वारा मिल रही विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है ऐसे दिव्यांग मानसिक रोगी अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र अवश्य बनवाएं।
मानसिक रोग चिकित्सक डॉ विकास दीक्षित ने मानसिक रोग के लक्षण, उपचार सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि व्यक्ति में उम्र के अनुसार बौद्धिक विकास ना हो पाना मानसिक मंदिता अथवा मानसिक दिव्यांगता होती है। ऐसे मानसिक रोगी दिव्यांग प्रमाण पत्र अवश्य बनवाएं तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।
कैंप में आए 76 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 29 मानसिक रोगी, 47 सामान्य मरीज,ब्लड प्रेशर के 9 मरीज पाए गए जिनको जांच कर दवाएं दी गई। कैंप में बबलू पुत्र छेदीलाल निवासी आदर्श नगर उन्नाव का मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया।
ब्लाक औरास के बीआर सी द्वारा स्कूल में आयोजित कैंप में 18 छात्रों के बनाए गए दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया गया ।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित कैंप व संगोष्ठी में जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी लाल बहादुर यादव, मानसिक स्वास्थ्य इकाई के दीपक साहू, सरस्वती रानी, आशा गौतम, विजय कुमार, गोविंद, एनसीडी क्लीनिक से आरती देवी, आशेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स