टेलिकॉम कंपनियों ने दिया ग्राहकों को झटका

Listen to this article

टेलिकॉम कंपनियों ने दिया ग्राहकों को झटका

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज महंगे कर ग्राहकों को झटका दिया है। इससे ग्रामीण उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है।
जरूरत के साथ साथ आदत बन चुके मोबाइल फोन को रिचार्ज कराना अब भारी पड़ेगा। प्राइवेट सेक्टर की सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान 20 से 25 प्रतिशत तक महंगे कर दिए हैं। इससे महंगाई की मार झेल रहे ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगा है। सस्ते दामों में इंटरनेट और असीमित कॉलिंग से लोगों को लुभाने वाली इन कंपनियों ने अब अपने सभी रिचार्ज महंगे करके अपने ग्राहकों से मुनाफा वसूलने को तैयार हैं। प्राइस वार में ग्राहकों ने सस्ते प्लान का खूब फायदा उठाया। सस्ता डाटा और असीमित कॉलिंग के चक्कर में लोगों को इंटरनेट की लत गई। शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में लोग इंटरनेट के दीवाने हो गए। सस्ती दरों में इंटरनेट की सुविधा से लोगों को इसकी आदत लग गई। ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपनी ओर लाने के लिए इन कंपनियों को घाटा भी सहना पड़ा। ऐसे में जब सभी कंपनियां ये जान चुकी है कि अब उपभोक्ता इन सेवाओं पर निर्भर हो चुका है तो दाम बढ़ा कर इस घाटे को कम किया जाना जरूरी है। इसलिए वोडाफोन आइडिया,एयरटेल और जियो ने अपने सभी प्लान महंगे कर दिए। इससे ग्रामीण उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ना स्वाभाविक है।

विज्ञापन बॉक्स