उपमुख्यमंत्री ने लोक सेवा आयोग परिसर में बनाये जाने वाले आवासों का किया शिलान्यास।

Listen to this article

उपमुख्यमंत्री ने लोक सेवा आयोग परिसर में बनाये जाने वाले आवासों का किया शिलान्यास।

कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा कराये जाने के दिये निर्देश।

निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से लोक सेवा आयोग द्वारा सभी भर्तीयों का किया जा रहा आयोज

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

लखनऊ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरूवार को लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के परिसर में बनाये जाने वाले आवासों का शिलान्यास किया। उपमुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कार्य के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने अवमुक्त बजट के सापेक्ष कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराये जाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन की अपेक्षा के अनुरूप लोकसेवा आयोग ने निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से भर्तियां कर अपनी स्वच्छ छवि बनायी है, इसके लिए सभी सम्बंधित लोग बधाई के पात्र है। आयोग के द्वारा कैलेंडर के अनुसार निर्धारित समय में भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स