नवाबगंज के पुराने टोल प्लाजा के पास हाईवे पर अतिक्रमण के पास हाईवे पर अतिक्रमण हटाया एनएचएआई टीम

Listen to this article

नवाबगंज के पुराने टोल प्लाजा के पास हाईवे पर अतिक्रमण के पास हाईवे पर अतिक्रमण हटाया एनएचएआई टीम

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

उन्नाव।
नवाबगंज में एनएचएआई ने लखनऊ-कानपुर हाईवे और सर्विसलेन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला आठ दुकानें हटवाईं। एनएचआई ने 124 अतिक्रमण चिह्नित कर कब्जेदारों को नोटिस दिया था। मोहलत की अवधि पूरी होने के बाद बुधवार से कार्रवाई शुरू की है।
बुधवार को पुराने टोल प्लाजा के पास एक किमी में अभियान चलाकर आठ अतिक्रमण ध्वस्त किए। दोबारा अवैध कब्जा न हो इसके लिए कब्जेदारों द्वारा मिट्टी डालकर बनाए गए चबूतरों को जेसीबी से गिरवा दिया। कार्रवाई शुरू होते ही दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। हाईवे के राहत एवं बचाव दल (रेस्क्यू) टीम के प्रभारी रवि राय ने बताया कि अवैध अतिक्रमण होने से आए दिन हादसे व जाम लगता है। प्रशासन को पत्र लिखकर अतिक्रमण अभियान में मदद मांगी थी। हालांकि बुधवार को अभियान के पहले दिन स्थानीय अजगैन थाना पुलिस मौजूद नहीं रही। अभियान के दौरान कई जगह लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। अभियान लगातार जारी रहेगा।

विज्ञापन बॉक्स