हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन:

Listen to this article

हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन:

जिलाधिकारी ने की जनपद की महिलाओं/बालिकाओं से दूरभाष पर सीधी बात:

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

 

उन्नाव।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति 3.0 अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत माह अगस्त 2021 से माह दिसंबर 2021 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसके अंतर्गत हक की बात जिला अधिकारी के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायता आदि हेतु महिलाएं/बालिकाएं जिलाधिकारी महोदय से दूरभाष पर वार्ता कर अपनी समस्याएं/सुझाव साझा कर सकती हैं। तद्क्रम में आज गुरुवार दिनांक 02.12.2021 को हक की बात जिला अधिकारी के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर पर जनपद की महिलाओं/बालिकाओं द्वारा जिलाधिकारी महोदय रवीन्द्र कुमार से दूरभाष पर वार्ता की गई, जिसमें एक महिला ने अपनी बहन के पति की मृत्यु के उपरांत वरासत में नाम दर्ज कराए जाने, एक महिला ने शौचालय उपलब्ध कराए जाने, एक पीड़िता ने पति द्वारा मारपीट किए जाने व मायके से ससुराल न ले जाने के एवं एक पीड़िता ने पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने के संबंध में शिकायत की। जिस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश प्रदान किए गए।

विज्ञापन बॉक्स