विभिन्न हितकारी/कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन

Listen to this article

विभिन्न हितकारी/कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन:

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

 

उन्नाव।
निराला प्रेक्षागृह, उन्नाव में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हितकारी/कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमे आयोजित प्रदर्शनी में श्रम विभाग, उन्नाव द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर ई-श्रम कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजित कैम्प में विभिन्न प्रकार के असंगठित कर्मकार जैसे प्रवासी कामगार, प्लेटफार्म कामगार, फेरी वाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार, मोची, सब्जी-फल विक्रेता आदि (जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच हो) ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने हेतु पात्र हैं। आज सांय 04ः00 बजे तक लगभग 2800 असंगठित कामगारों का सी0एस0सी0 के माध्यम से ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत कराया जा चुका है। जनपद के विभिन्न स्थानों/ग्रामों में पंजीयन शिविर लगाये गये है। यह भी सूचनीय है कि जनपद उन्नाव में अब तक कुल 146190 कामगारों/श्रमिकों का ई-श्रम के तहत कार्ड जारी किये गये है। पंजीयन की कार्यवाही सतत प्रक्रिया में है। उपरोक्त पंजीकरण कराये जाने हेतु आवश्यक अभिलेख (आधार संख्या, मोबाईल संख्या, बैंक खाता संख्या) के साथ अपना एवं अपने परिवार का निःशुल्क ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के उपरान्त असंगठित कर्मकार पी0एम0एस0वी0वाई0 के तहत दो लाख का दुर्घटना बीमा एवं अस्थायी अपंगता में रू0 100000/- का लाभ ले सकते हैं। ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार होंगे। इसका उपयोग किसी भी राष्ट्रीय संकट या कोविड-19 जैसी महामारी की स्थिति के दौरान पात्र कामगारों को सहायता प्रदान करने के लिए किया जा सकता है।
जनपद के समस्त असंगठित कामगारों से अपील की जाती है कि दिनांक 01 दिसम्बर 2021 को निराला प्रेक्षागृह, उन्नाव में उपस्थित होकर अथवा अपने नजदीकी सी0एस0सी0 सेण्टर में किसी भी दिवस में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करा कर सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं का लाभ उठायें।

विज्ञापन बॉक्स