जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ व्यापार बन्धु की बैठक का आयोजन:

Listen to this article

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ व्यापार बन्धु की बैठक का आयोजन

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश:

उन्नाव।

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम को विकास भवन सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में शहर में जलभराव की समस्या, खुले स्थानों पर मीट की बिक्री, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, पार्किंग, रोड चेकिंग एवं व्यापारियों की सुरक्षा आदि समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आगामी माह की बैठक के पूर्व उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारिक प्रतिनिधियों को जी0एस0टी0 पंजीयन के अन्तर्गत मुख्यमंत्री व्यापारिक दुर्घटना बीमा योजना एवं अन्य लाभ बताते हुए अत्यधिक पंजीयन कराने हेतु प्रेरित किया गया, जिसपर व्यापारिक प्रतिनिधियों द्वारा पंजीयन बढ़ाने हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी दिव्याशुं पटेल, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल उन्नाव के अध्यक्ष रजनीकान्त श्रीवास्तव, व्यापार एसोसियेशन उ0प्र0 अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सोनू, श्
भरत सिंह महामंत्री एवं जनपद के सम्मानित व्यापारी तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि वाणिज्य कर विभाग की तरफ से डिप्टी कमिश्नर सुशील कुमार एवं जया पुरवार तथा असिस्टेण्ट कमिश्नर अशित कुमार मिश्रा, श्र
उमेश सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स