किराना की दुकान में बिकती मिली ऐलोपैथिक दवायें सीज:

Listen to this article

किराना की दुकान में बिकती मिली ऐलोपैथिक दवायें सीज:

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

उन्नाव।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में सोमवार को औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने मुखबिर की सूचना पर शुक्लागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में परचून की दुकान में बिना लाईसेंस के बिक रही ऐलोपैथिक दवाइयों को छापेमारी कर जब्त किया। उन्होंने बताया विजय कांत गुप्ता पुत्र शिव शंकर गुप्ता और शिव संकर पुत्र स्व 0 शिव किशोर निवासी देवरी कला किराना की दुकान पर ऐलोपैथी दवाओं की बिक्री बिना किसी लाइसेंस के कर रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर छापामार कर उक्त के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें एलोपैथिक औषधियां इंजेक्शन बरामद किये गये। बरामद औषधियों का सीजर मेमो तैयार करते हुए एक प्लास्टिक की बोरी में बंद किया गया। जिसका मुल्य लगभग रु0 32000 आका गया एवं दो दवाओं के नमूने लिये गये हैं । विवेचना उपरांत एवं नमूने की रिपोर्ट आने के बाद बिना लाइसेंस 18/27 ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट में सक्षम कोर्ट में परिवाद उक्त के विरूद्ध दायर किया जायेगा। इस दौरान औषधि निरीक्षक अजय संतोषी, औषधि निरीक्षक सीतापुर नवीन कुमार सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स