इरादे नेक काम अनेक शीर्षक पर आधारित कल्याणकारी योजनाओं विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ:

Listen to this article

इरादे नेक काम अनेक शीर्षक पर आधारित कल्याणकारी योजनाओं विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ:

4 वर्ष 6 माह में सरकार द्वारा किए गए अद्भुत व अविस्मरणीय कार्य:

विकास को मिल रहे हैं नए पंख आम व्यक्ति भर रहा नई उड़ान:

विकास की लहर शहर गांव मजरे तक हो रही साकार:

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

जिलाधिकारी के निर्देशन में निराला प्रेक्षा में सूचना विभाग ने सरकार के साढ़े 4 वर्ष पूर्ण होने पर लगाई विशाल प्रदर्शनी:

निराला प्रेक्षा गृह में सूचना विभाग की प्रदर्शनी 01 दिसम्बर 2021 तक रहेगी:

जनमानस प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी को देंखे व जागरूक होकर जानकारी कर अधिक से अधिक उठायें लाभ-

जिलाधिकारी ने की सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी तीन दिवसीय प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा:

उन्नाव।

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में आज विधायक सदर, पंकज गुप्ता के कर कमलों द्वारा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं यथा मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, 4ः30 लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, ओडीओपी सहित सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इरादे नेक-काम अनेक एवं ‘‘सोच इमानदार काम दमदार‘‘ विषयक तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन निराला प्रेक्षा गृह में फीता काटकर किया गया । इस मौके पर विधायक पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने प्रदर्शनी का निरीक्षण कर लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया। सूचना विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
प्रदर्शनी को देखने के लिए जनपद के दूरदराज ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों से आम जनमानस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने सरकार की योजनाओं की सराहना की। सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी इस प्रदर्शनी में लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयुष चिकित्सा विश्वविद्यालय, वाराणसी में देश का पहला कौशल विकास विश्वविद्यालय, रू0 2.16 करोड़ से अधिक के ऋण वितरित 82 लाख एमएसएमई इकाइयां क्रियाशील, रमाला पिपराइच मुंडेरवा सहित 20 चीनी मिलों का विस्तारीकरण एवं आधुनिकीकरण, डिफेंस कोरिडोर में रू0 50 हजार करोड़ का निवेश 05 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, बैंक ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में देश में दूसरा स्थान ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर, 1.50 करोड़ से अधिक श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार, कालीन उद्योग विस्तार के लिए रू0 197.21 करोड़ की लागत से भदोही में 7.50 एकड़ में कारपेट एक्सपो मार्ट का निर्माण, मथुरा में भव्य कृष्णोत्सव का आयोजन बरसाना में ऐतिहासिक रंगोत्सव, 21 नई इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली पॉलिसी लागू सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से 94 प्रतिशत आवेदन निस्तारित, अयोध्या में भव्य दीपोत्सव ने बनाया विश्व कीर्तिमान वाराणसी में देव-दीपावली का ऐतिहासिक आयोजन, बच्चों के लिए पीडियाट्रिक आई.सी.यू. (पीक) तथा नियोनेटल आई.सी.यू. (नीकू) की स्थापना, वृक्षारोपण जन आन्दोलन के अन्तर्गत 39-42 करोड़ पौधरोपण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत टूल किट का वितरण, शिल्पकारों की प्रतिमा को प्रोत्साहित करने के लिए माटी कला बोर्ड का गठन, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ 41 लाख घरों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन, 50 लाख किसान ड्रिप स्प्रिंकलर सिंचाई योजना से लाभान्वित 297 लाख से अधिक किसानों को मुफ्त बोरिंग योजना का लाभ, 2.50 करोड़ किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित रू0 32 हजार 572 करोड़ किसानों को हस्तांतरित, प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने में देश में अव्वल 40 लाख से अधिक श्रमिकों/कामगारों को रोजगार, सभी जनपदों में साइबर सेल की स्थापना 214 नये थानों की स्थापना, देश में सर्वाधिक 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण 10 करोड़ लोग लाभान्वित, 10 लाख स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 1 करोड महिलाओं को रोजगार, 1.38 लाख विद्यालयों का आपरेशन कायाकल्प के तहत विकास, एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन, एंटी रोमियो स्क्वॉयड टास्क फोर्स का गठन, प्रयागराज कुम्भ 2019 में रिकार्ड करोडों़ श्रद्धालुओं का आगमन, गौ संरक्षण के लिए गोवध निवारण कानून लागू, गो पालने पर पशुपालकों को धनराशि देने वाला प्रथम राज्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 42 लाख से अधिक आवासों का निर्माण, नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान के लिए मिशन शक्ति अभियान का संचालन, गोरखपुर और रायबरेली में एम्स का संचालन 59 जनपदो में न्यूनतम मेडिकल कॉलेज क्रियाशील, प्रदेश के सभी 1535 थानों पर महिला हेल्पडेस्क की स्थापना महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की स्थापना, 220 नये मंडी स्थल निर्मित 27 मंडियो का आधुनिकीकरण, वनटांगिया गाँवो में मूलभूत सुविधाओं का विकास आजादी के बाद पहली बार राजस्व ग्राम का दर्जा, 13 एयरपोर्ट एवं 07 हवाई पट्टी का विकास नोयडा, कुशीनगर और अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का 33. रू0 36 हजार करोड़ से 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों का ऋण मोचन एयरपोर्ट, कानपुर व आगरा में मेट्रो रेल का कार्य प्रगति पर 10 शहरों में मेट्रो रेल परियोजना का विकास, हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर की स्थापना, पहली बार निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनियों में दर्ज करने हेतु विशेष वरासत अभियान, नयी स्टार्टअप इकाईयों से प्रदेश के 05 लाख युवाओं को रोजगार डिफेंस कॉरिडोर में 05 लाख रोजगार होंगें सृजित, गंगा एक्सप्रेस वे 594 कि०मी०, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 341, कि०मी० बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे 297 कि०मी०, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे 91 कि०मी०, श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना, 9.36 लाख बेटियों को मिला कन्या सुमंगला योजना का लाभ, बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रारम्भ, लखनऊ से गाजीपुर तक निर्माणाधीन, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बलिया तक मिलेगा एक्सटेंशन, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का विकास, अविरल और निर्मल गंगा के प्रति जन जागरूकता के लिए देश में पहली बार गंगा यात्रा का आयोजन, गंगा तट के 27 जिलों, 21 नगर निकायों, 1038 ग्राम पंचायतों और 1650 राजस्व ग्रामों भ्रमण, 4.5 वर्षों में 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, हर जनपद को लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, नगरीय क्षेत्रों में 22 घंटे बिजली आपूर्ति, बुंदेलखंड को 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति, हेल्थ इंफास्ट्रक्चर का 74 वर्षों में सबसे अधिक विकास, बौद्ध सर्किट के अन्तर्गत श्रावस्ती, कपिलवस्तु एवं कुशीनगर का विकास रामायण सर्किट के अन्तर्गत चित्रकूट एवं श्रृंगवेरपुर का विकास, लखनऊ में 14 मंजिला पांच टॉवर में कम आय वर्ग के लिए 1040 मकानों का निर्माण, लाईट हाउस प्रोजेक्ट के लिए मॉडल रूप में चयनित, इन्वेस्टर समिट ग्राउंड बैंकिंग सेरेमनी-1 व 2 प्रयागराज कुम्भ, प्रवासी भारतीय दिवस, डिफेंस एक्सपो राष्ट्रीय युवा महोत्सव, दीपोत्सव, देव दीवाली, रंगोत्सव/कृष्णोत्सव, गंगा यात्रा, योग दिवस, वृक्षारोपण कुंभ, प्रदेश के सभी मजरे हुए रोशन, 7500 करोड़ रूपये से 1535 मेगावाट के सौर उर्जा प्रस्ताव स्वीकृत, 01लाख आंगनवाड़ी केंद्रो पर गोदभराई एवं अन्नप्राशन का आयोजन विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ों का आयोजन, 18 जनपदों में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना ई-प्रॉसिक्यूशन प्रणाली के इस्तेमाल में उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान, मेक इन इंडिया अभियान के अन्तर्गत रक्षा उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए डिफेंस इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग कॉरीडोर का निर्माण, लखनऊ, नोयडा, वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू आदि चित्रों के साथ विकास उत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूचना विभाग द्वारा विकास की लहर हर गांव, हर शहर नामक प्रचार सामग्री का अधिक संख्या में निःशुल्क वितरण किया गया। प्रदर्शनी बहुत ही भव्य दमदार अद्भुत है जिसकी निराला प्रेक्षा गृह आने वाले सभी वासी सराहना कर रहे हैं जिसमें सरकार के साढ़े 4 वर्ष की उपलब्धियों की गूंज, गूंज रही है। प्रदर्शनी अद्भुत प्रदर्शनी है जिसे गांव/शहर एवं विभिन्न क्षेत्रों के आम नागरिक देखने आ रहे हैं और सरकार की योजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से अद्यतन जानकारी हासिल कर लाभान्वित हो रहे हैं। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सरकार की योजनाओं के प्रति आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक करना है जो भी पात्र व्यक्ति हैं अगर योजना से लाभान्वित नहीं हो पाये हैं तो संबंधित विभागीय अधिकारी के पास पहुंचकर योजना से भी लाभान्वित हो सकतें हैं। सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास -सबका प्रयास की मुहिम पर प्रदेश में निरंतर सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। नौजवानों को नौकरी बेरोजगारों को रोजगार, महिलाओं को सम्मान, स्वालंबन बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान उप निदेशक सूचना सुधीर कुमार, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण, अपर जिला सूचना अधिकारी श्रीमती सोनी सिंह, लेखाकार रमेश कुमार रावत, प्रचार सहायक उज्ज्वल धुरिया, कम्प्यूटर आपरेटर प्रिया तिवारी सहित सूचना विभाग का समस्त स्टाफ के साथ ही प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स