कटरी क्षेत्र के ददलहा गांव में बनेगा गौ संवर्धन केंद्र

Listen to this article

 

कटरी क्षेत्र के ददलहा गांव में बनेगा गौ संवर्धन केंद्र

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

विकास खण्ड सफीपुर गंगा एवं कल्याणी नदी के दोआबे में बसे कटरी क्षेत्र के ददलहा गांव में अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुश्लिम वक्फ़ हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा की विधान परिषद क्षेत्र विकास निधि से बनेगा गौ संवर्धन केंद्र कटरी क्षेत्र के लोगो को आवारा पशुओं से मिलेगी निजात।
ददलहा गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन तथा इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण करने के उपरांत आज सोमवार को राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने ग्राम प्रधान मशरत अली नुफ्फी एवं उनके युवा भाजपा नेता पुत्र माहिर अली के संयोजन में आयोजित विशाल किसान नोजवान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों की मांग पर उपस्थित जनसमूह के मध्य घोषड़ा की कि उपजिलाधिकारी जमीन चिन्हित करें वह 25 लाख रुपए की धनराशि अपनी क्षेत्र विकास निधि से गौ संवर्धन केंद्र निर्माण हेतु देंगे। इसके अतिरिक्त गांव एवम क्षेत्र के विकास के लिए जहाँ भी जरूरत होगी वह मंत्री की हैसियत से नही क्षेत्र के बेटे की हैसियत से हर समय तैयार है। भाजपा सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं पर विस्तृत जन संवाद करते हुए जनसमूह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की किसानों एवम नौजवानो की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा चुनाव आते है आग और पानी भी मिल जाते है ।जिनका विकास से कोई वास्ता नही होता गरीब किसान श्रमिको महिलाओं, के लिए उनके जीवन स्तर सुधारने के लिए कोई योजना नही होती है। लूट भय भ्र्ष्टाचार प्रमुख एजेंडा होता है। आज मोदी जी एवं योगी जी की अगुआई में देश एवं प्रदेश खुशहाली के मार्ग पर जा रहा है। सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास की भाजपा सरकारे काम कर रही है। जिसको लेकर कुछ लोग हमारे किसान भाइयों को भृमित करने का काम कर रहे थे जिसके उनके नापाक इरादों को भांप प्रधानमंत्री ने आज संसद के पहले ही दिन इन्हें निरस्त किए जाने का प्रस्ताव पारित कराकर उनके नापाक इरादों की मंशा ही ध्वस्त कर दी है।राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है उसने प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था उसे पूरा कर दिखाया है ।अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण चल रहा है प्रभु श्रीराम हमारी आस्था के केंद्र विंदु है ।राज्यमंत्री ने विपक्षी दलों को सलाह दी वह अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के चरणों मे शरणागत होकर हजारों हजार कार सेवको की हत्याओं करवाने का प्रायश्चित कर ले अन्यथा कार सेवको की हत्याओं के पाप से उनकी यही दुर्दशा होगी जो आज है।राज्यमंत्री ने सम्मेलन के दौरान डेढ़ सैकड़ा से अधिक किसानों, नौजवानो प्रबुद्ध वर्ग के लोगो को भगवा दुशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया।आयोजक ग्राम प्रधान मशरत अली एवं माहिर अली ने मंचासीन नगर पंचायत अध्यक्ष रसूलाबाद नईमुद्दीन अंसारी,मोहान चेयरमैन हयात रसूल, पंचायत सदस्य फूलचन्द्र रावत,वीरेंद्र कुमार,ब्लाक प्रमुख पति रमेश रावत ,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राजकिशोर रावत, सहित मंचासीन नेताओ का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया वही पिता पुत्र ने राज्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतरत्न अटल विहारी बाजपेयी की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,भाजपाकार्यकर्ता, मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स