यू ०पी० आर० एन० एन० के प्रबंध निदेशक ने निर्माणाधीन “कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल” का किया निरीक्षण।

Listen to this article

यू ०पी० आर० एन० एन० के प्रबंध निदेशक ने निर्माणाधीन “कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल” का किया निरीक्षण।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक एस पी सिंघल ने लखनऊ में निर्माणाधीन” कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल” का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने आई ०पी ०डी० ब्लॉक ,ओ०टी०ब्लाक,ओ०पी०डी०ब्लाक और आवासीय ब्लाक सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया तथा समय से कार्य पूरा करने हेतु संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श किया और परियोजना कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएं ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए मार्च 21 तक सभी कार्य पूरे कर लिए जांए ।प्रबंध निदेशक, राजकीय निर्माण निगम एस० पी० सिंघल ने बताया कि लगभग 800 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन भवन की कुछ यूनिटें कम्प्लीट कर हैण्ड ओवर दी कर दी गई हैं।

विज्ञापन बॉक्स