राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न जिलों के 499मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू०02अरब 45 करोड़ 90लाख 11हजार की अवशेष धनराशि की गयी अवमुक्त

Listen to this article

राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न जिलों के 499मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू०02अरब 45 करोड़ 90लाख 11हजार की अवशेष धनराशि की गयी अवमुक्त

लखनऊ।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 5दर्जन से अधिक जनपदों के 499मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू० 02अरब 45 करोड़ 90 लाख 11हजार की अवशेष धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदान किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2022 तक कर लिया जाय तथा उपयोगिता प्रमाण-पत्र बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार अनिवार्य रूप से उ0प्र0 शासन को प्रेषित किया जाय तथा राज्य सड़क निधि नियमावली में किये गये प्राविधानों का पालन करते हुये कार्य सम्पादित कराये जायं।
उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

विज्ञापन बॉक्स