डिग्री कालेज में हुआ कीर्तन समागम हुआ,लगर में सभी ने किया प्रसाद ग्रहण

Listen to this article
गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

डिग्री कालेज में हुआ कीर्तन समागम हुआ,लगर में सभी ने किया प्रसाद ग्रहण

उन्नाव।

कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर अजगैन के पास चमरौली में एसेंट खालसा कालेज में जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के पावन आगमन दिवस को समर्पित कीतर्न समागम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसमे पाठ कानपुर व लखनऊ से आए कथा वाचको के द्वारा बताया गया कि कन्या भ्रूण हत्या का विरोध गुरुनानक देव जी ने किया था समानता के लिए प्रयास उन्होंने अपने घर से ही सुरु किया था गुरुनानक जी ने तीन डिग्रियां ली थी अपने जीवन मे। पहले दिन जब वापस गए स्कुल से तो पिता ने पूछ लिया कि क्या पढा है बताओ । तो उन्होंने डेढ़ का पहाड़ा सुनाया था उसके बाद वह जीवन का हिसाब किताब भी सीख गए थे आगे बताया गया कि घर मे माता पिता व तीन साल से कम उम्र के बच्चे भगवान का रूप होते है बुजुर्ग भी भगवान ही होते हैं उन्हें हंमको भगवान की तरह पूजना चाहिये ।1430 पेज का गुरु ग्रथं साहब का पाठ बहुत जी अदभुत हैं जो कि सभी के लिए एक मार्ग दर्शक है ।वही कीर्तन जत्थो ने कीर्तन किया ।कार्यक्रम में श्री गुरुनानक देव जी के जीवन के बारे में स्कूल के बच्चों में दीक्षा शुक्ला, सुखप्रीत सिंह, सौरभ , मुस्कान , संध्या विमल व गीता शर्मा व इलिमा अंजुम ने अपने मन की बात कही।वही निबंध प्रतियोगिता में बच्चों को नवीन कुमार, मुसर्रफ खान, अनम मंसूरी, गीता शर्मा, शिवानी यादव को पुरुस्कार दिया गए।सभापति व विधायक सदर पंकज गुप्ता शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने पहुंच कर श्री गुरु ग्रथं साहिब में माथा टेका और आश्रीवाद लिया।कार्यक्रम के दौरान आयोजित लगर में विद्यालय के बच्चों के द्वारा सेवा की गई और सभी ने एक साथ बैठकर लगर भी छका।इससे पूर्व कालेज के प्रबंधक सरदार गुरु शरण सिंह व उप प्रबंधक सुरजीत कौर ने किया श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पूजन अर्चन किया।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ उन्नाव सेंट्रल के अध्यक्ष व अधिवक्ता अजेन्द्र अवस्थी ,सरदार अजीत पाल सिंह , उन्नाव गुरुद्वारा के प्रबंधक व राम गौरया सभा के प्रबंधक व अन्य लोगो मे प्रमलीन कौर अनमोल सिंह , प्रिंसिपल प्रेम यादव, प्रेम मिश्रा, प्रशान्त ,स्नेहा रतन , नेहा , अरुण, राजेंद्र , हरमीक सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स