जिला जज ने अधिवक्ताओ के साथ राजस्व बंदी गृह का किया निरीक्षण

Listen to this article

जिला जज ने अधिवक्ताओ के साथ राजस्व बंदी गृह का किया निरीक्षण

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

बार एसोसिएशन अधिवक्ता संघ के द्वारा फौजदारी न्यायालय बनवाने की मांग को लेकर शनिवार को जिला जज हरवीर सिंह ने स्थानीय अधिवक्ताओ के साथ राजस्व बंदी गृह का निरीक्षण किया। जिला जज ने राजस्व बंदी ग्रह को अस्थायी फौजदारी न्यायालय के बंदी ग्रह के रूप में प्रयोग करने को चिन्हित कर जल्द ही फौजदारी न्यायालय का संचालन कराने का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओ ने बार एसोसिएशन भवन में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर जिला जज को सम्मानित किया। जिला जज ने अधिवक्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीड़ित न्याय पाने के लिए अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय आता है पीड़ित को न्याय दिलाना अधिवक्ता का मुख्य कर्तव्य होता है । अधिवक्ताओ ने अपर जिला जज अवधेश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विराट, स्थानीय सिविल जज जूनियर डिवीजन भुवन को पुष्प भेट कर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष ज्ञान शंकर, पूर्व महामंत्री हरि प्रकाश कुशवाहा,अरविन्द कुशवाहा, रामशंकर कुशवाहा, संजीव शुक्ला, दीपक गौड़, अभिनव, प्रशांत, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स