बी आर सी केंद्र नासिरापुर बांगरमऊ में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 

Listen to this article

 

बीआर सी केंद्र नासिरापुर बांगरमऊ में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 

बांगरमऊ।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

आज शुक्रवार को विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बी आर सी केंद्र नासिरापुर बांगरमऊ में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बांगरमऊ अंकित शुक्ल ने अपने संबोधन में शासन द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही समस्त योजनाओं की चर्चा की और सभी बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।-खण्ड शिक्षा अधिकारी बांगरमऊ राजेश कटियार ने पुष्पगुच्छ एवम गणेश प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया। उपजिलाधिकारी नें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन राम चन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।आज के इस कार्यक्रम में अर्चना गौतम, ज्योति कनौजियाम,किरण बाला,विवेक यादव,अशोक , मदन मोहन,अनिल कुमार,सुधीर यादव,अजय पाल, पदम सिंह ,बृजेन्द्र कुमार,खेमराज,अजय ,धीरज,अखिलेश सिंह एवं सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।आज की प्रतियोगिता में गायन प्प्रतियोगिता में हिमांश प्रथम, जानवी–द्वितीय छूकर पहचानो में हिमांश प्रथम और शिया दुलारी द्वितीय गणित प्रतियोगिता में शिवम प्रथम और गरिमा द्वितीय सुलेख प्रतियोगिता में अंश प्रथम ,पलक द्वितीय और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में कार्तिक ,दिव्यांशी प्रथम,अंश,पलक द्वितीय स्थान पर रहीं। उप जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बच्चों के लिए खेल आवश्यक बताते हुए कहा कि खेल को देखे प्रतियोगिताएं उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक होती हैं शिक्षक यश पाल सिंह ने सभी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

विज्ञापन बॉक्स