प्रदेश में हो रही अधिवक्ताओं की हत्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Listen to this article

 

प्रदेश में हो रही अधिवक्ताओं की हत्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

बांगरमऊ उन्नाव।
नगर की तहसील बांगरमऊ में आज बार एसोसिएशन की तरफ से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर एक दिन की हड़ताल को लेकर बार एसोसिएशन तहसील बांगरमऊ ने उपजिलाधिकारी को अधिवक्ताओं की हत्याओ को लेकर व उन पर हो रहे अत्याचार और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित करने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को ज्ञापन भेजने को दिया।

बता दे कि नगर की तहसील बांगरमऊ में बार एसोसिएशन के द्वारा उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर एक दिन की हड़ताल की और प्रदेश में हो रही अधिवक्ताओं की हत्याओं को लेकर तथा उन पर हो रहे अत्याचार व अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित करने के लिए तथा उनकी सुविधाओं को लेकर बार एसोसिएशन तहसील बांगरमऊ के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को भेजने के लिए उपजिलाधिकारी बांगरमऊ को ज्ञापन दिया। वही सभी न्यायालयों में कार्य का बहिष्कार किया ।जिसमें बार एसोसिएशन तहसील बांगरमऊ के अध्यक्ष रामभरोसे वर्मा मंत्री सुभाष चंद्र शुक्ला ,कोषाध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी ,मुजम्मिल अहमद, मनीष मिश्रा, मनोज सेंगर, महमूद आलम ,कृष्णकांत कनौजिया -अध्यक्ष सफीपुर व नीरज गौतम, रमेश द्विवेदी आदि अधिवक्ता शामिल रहेl

रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

विज्ञापन बॉक्स