जिलाधिकारी द्वारा जमालुद्दीनपुर गौशाला का औचक निरीक्षण सचिव पर कार्यवाही के दिए आदेश

Listen to this article

जिलाधिकारी द्वारा जमालुद्दीनपुर गौशाला का औचक निरीक्षण सचिव पर कार्यवाही के दिए आदेश

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

उन्नाव।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सफीपुर क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गौशाला का आज गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के गौशाला पहुंचने की सूचना पर स्थानीय अधिकारियो में हड़कंप मच गया, गौशाला के बारे में पूछने पर सचिव गंगा बक्स भारतीय ने 49 गौवंश होने की बात बताई, गिनती कराने पर 4 जानवर कम पाए गए जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई और 4 गौवंश कहा गए इसका दो दिन में स्पष्टीकरण देने के पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिया।

गौशाला में बने ऐनम सेंटर को जर्जर अवस्था में देख सचिव को जमकर फटकार लगायी और खण्ड विकास अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिया।डीएम ने कहा की ठण्ड को देखते हुए गौशाला में समुचित तिरपाल की व्यवस्था की जाए, डीएम ने गौशाला से संबधित रजिस्टर मांगा तो सचिव बगले झाकने लगा, डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी को गौशाला पर खर्च धनराशि की निकाशी के जांच के आदेश दिए। उपस्थित गौवंशो के सापेक्ष अधिक धनराशि निकाशी मिलने पर सचिव पर कार्यवाही के आदेश दिए।

विज्ञापन बॉक्स