घर में घुसकर महिला और उसके पति तथा बच्चों की की पिटाई,पुलिस ने तहरीर के कुछ अंश निकाल कर अपने मन माफिक लिखी रिपोर्ट

Listen to this article

घर में घुसकर महिला और उसके पति तथा बच्चों की की पिटाई,पुलिस ने तहरीर के कुछ अंश निकाल कर अपने मन माफिक लिखी रिपोर्ट

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार
उन्नाव।
जनपद के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मलेरिया खुर्द गांव में एक महिला और उसके परिवार के सदस्यों को जानवर बांधने के विवाद में उसके पड़ोसियों ने जमकर मारा पीटा। घर में घुसकर उसके पति और बच्चों की भी पिटाई कर दी। घटना की रिपोर्ट पीड़ित महिला ने थाना पुलिस में दर्ज कराई है।
फतेहपुर चौरासी थाने में पीड़ित महिला लीलावती पत्नी पियारे ग्राम मझरिया खुर्द द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसनें 24 नवंबर की शाम अपनी गाय घर के सामने खड़े एक नीम के पेड़ में बांधी थी। जिसके विरोध में उसके पड़ोसी अजय पुत्र दिनेश और उनके घर की महिलाओं ने उसको दरवाजे पर आकर जमकर मारा पीटा और गाली गलौज किया। जब वह जान बजाकर घर के भीतर घुस गई तो उन लोगों ने घर में भी घुसकर उसे मारा पीटा। शोर-शराबा सुनकर उसका पति जो उस समय घर में नहीं था वह दौड़ कर आया और पास पड़ोस के लोग आए उन लोगों ने प्रार्थिनी को छोड़ा। इसी बात को लेकर अजय के घर की महिलाएं आज 25 तारीख की सुबह गालियां दे रही थी, विरोध करने पर सभी उग्र हो गए और गाली गलौज करते हुए रमेश दिनेश पुत्र गण धरमू तथा अजय पुत्र दिनेश सहित उनके घर की महिलाएं लाठी डंडा लेकर प्रार्थिनी के घर पर चढ़ाई कर दी और प्रार्थिनी को जमकर मारा पीटा बचाव करने जब पति पहुंचा तो पति को भी मारा और बच्चों को भी मारा। पास पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह प्रार्थिनी की जान बचाई। पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।किन्तु पुलिस ने तहरीर के कुछ अंश निकाल कर अपने मन माफिक रिपोर्ट लिखी है।

विज्ञापन बॉक्स