उत्तर प्रदेश पुलिस महकमा इन दिनों अपने पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही कारगुजारियों की मार झेल रहा है,जिसके तहत बीते कुछ समय से पुलिस विभाग की अच्छी खासी किरकिरी हो रही है

Listen to this article

उत्तर प्रदेश पुलिस महकमा इन दिनों अपने पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही कारगुजारियों की मार झेल रहा है,जिसके तहत बीते कुछ समय से पुलिस विभाग की अच्छी खासी किरकिरी हो रही है

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

खाकी की फजीहत कराता हुआ ऐसा ही एक मामला जौनपुर का है जहां पुलिस कस्टडी में कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की मौत मामले में सीबीआई ने आरोपी तत्कालीन एसओ अजय कुमार सिंह समेत 9 पुलिसकर्मियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है

दरअसल हाईकोर्ट में 29 नवंबर को इस मामले में सुनवाई होगी

लखनऊ।
सीबीआई ने जिन पुलिसकर्मियों पर इनाम किया घोषित किया है उनके विरुद्ध सीबीआई ने जौनपुर पुलिस कस्टडी में कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, तत्कालीन आरक्षी कमल बिहारी बिंद, राजकुमार वर्मा, जितेंद्र सिंह, तत्कालीन एसओजी पर्व कुमार सिंह, एसओजी के तत्कालीन आरक्षी श्रेत प्रकाश, एसओजी के तत्कालीन मुख्य आरक्षी शील तिवारी, अंगद चौधरी और राजन सिंह की तस्वीर के साथ समाचार पत्र में विज्ञापन जारी किया है। जिसमें सीबीआई ने विज्ञापन में कहा है कि इनके बारे में जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। कृष्णा यादव के भाई अजय के वकिल डा. गजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि हाईकोर्ट में 10 नवंबर को मामले मे सुनवाई हुई थी, जिसमें सीबीआई ने तर्क दिया था कि आरोपी पुलिसकर्मियों के ठिकाने पर दबिश की जा रही है। साथ ही उनके सीडीआर आदि से लोकेशन की भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही साथ सभी की गिरफ्तारी के पुलिस और सीबीआई टीम अपनी ओर से प्रयास में जुटी है। हाईकोर्ट ने सीबीआई को निर्देश देकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है। आरोपियों की संपत्ति की कुर्की के लिए नोटिस व अन्य कानूनी प्रावधानों का अनुपालन शीघ्रता से किया जाए। अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर 2021 तिथि नियत की गई है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए आपको बता दें कि 11 फरवरी 2021 को बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी को तत्कालीन एसओजी टीम व एसओ बक्शा और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा घर से ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया था।आरोप है कि वहां उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इतना ही नहीं परिवार के लोगों को भी उससे मिलने की इजाजत तक नहीं दी गई। सुबह घरवालों को जानकारी मिली की पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद इस मामले में अगले दिन कृष्ण कुमार के भाई अजय कुमार यादव ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। इस संबंध में एसपी अजय साहनी के मुताबिक सीबीआई द्वारा विवेचना की जा रही है, जो भी सहयोग और विधिक कार्रवाई होगी जौनपुर पुलिस सीबीआई टीम की पूरी मदद करेगी। साथ ही साथ आरोपियों से जुड़ी जानकारियां भी सीबीआई टीम को उपलब्ध कराई जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स