गौरव चंदेल हत्याकांड: 11 दिन के बाद यूपी एस टी एफ ने मृतक का मोबाइल बरामद किया

Listen to this article

गौरव चंदेल हत्याकांड: 11 दिन के बाद यूपी एस टी एफ ने मृतक का मोबाइल बरामद किया

नोएडा– उत्तर प्रदेश  के नोएडा  के गौरव चंदेल हत्याकांड  मामले में यूपी एसटीएफ ने मृतक चंदेल का मोबाइल फोन बरामद किया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या के बाद एक राहगीर को गौरव चंदेल का मोबाइल फोन मिला था. फिलहाल पुलिस इस राहगीर से पूछताछ कर रही है. इससे पहले बुधवार को मृतक गौरव चंदेल की एसयूवी लावारिस हालात में गाजियाबाद से बरामद हुई थी.

बता दें कि एक निजी कंपनी में सीनियर मैनेजर गौरव चंदेल बीते छह जनवरी की देर शाम गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा में अपने घर लौट रहे थे. नोएडा के हिंडन नदी के पास परथला चौक पर अज्ञात बदमाशों ने सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद हत्यारे उनकी कार और लैपटॉप आदि लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की कथित लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. जबकि एक अन्य को लाइन हाजिर किया गया था

सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को 20 लाख की दी थी आर्थिक मदद

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता दी थी. इस घटना को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा था

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा था, ‘प्रबंधक के पद पर काम करने वाले गौरव चंदेल की नोएडा में अपराधियों ने हत्या कर दी थी. लूटपाट के बाद हुई हत्या में सरकार की कार्रवाई अभी तक ढीली-ढाली ही है.’ प्रियंका ने आगे लिखा था कि नोएडा जैसी लोकेशन पर अगर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं तो पूरे उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति होगी? गौरव चंदेल के परिवार को न्याय जल्द से जल्द मिलना चाहिए. प्रियंका ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें गौरव चंदेल का बेटा अपने पिता के लिए न्याय मांग रहा था.

विज्ञापन बॉक्स