जिला महिला चिकित्सालय सभागार में आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा एवं खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर लाभार्थी महिलाओं को परिवार नियोजन की नई पहल किट का वितरण किया गया

Listen to this article

जिला महिला चिकित्सालय सभागार में आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा एवं खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर लाभार्थी महिलाओं को परिवार नियोजन की नई पहल किट का वितरण किया गया

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय महिला सभागार में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा एवं खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन आज सोमवार को किया गया ।इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 22 नवंबर से 4 दिसंबर 2021 तक मनाया जाएगा। इस वर्ष का थीम है पुरुषों ने परिवार नियोजन को अपनाया, सुखी परिवार का आधार बनाया , जिसका मुख्य उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु पुरुषों को जागरूक करने के साथ-साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम में उनकी सहभागिता से कार्यक्रम को गति प्रदान करना है ।पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के दौरान जनसाधारण को संवेदित किए जाने हेतु विभिन्न स्तरों पर व्यापक सघन प्रचार प्रसार किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान एएनएम एवं आशा द्वारा गर्भनिरोधक साधनों, पुरुष नसबंदी हेतु इच्छुक दंपतियों की पहचान, संवेदीकरण व पंजीकरण कर सेवाएं प्रदान किया जाएगा । सभी सामुदायिक/ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवा प्रदायगी कैंप का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य इकाइयों पर परामर्श दाताओं द्वार परिवार नियोजन की विभिन्न विधियों तथा पुरुष नसबंदी हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा ।इच्छुक दंपतियों को सेवाएं व अन्य गर्भनिरोधक साधनों, महिला नसबंदी, अंतराल, छाया, अंतरा इंजेक्शन उनकी इच्छा अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा ।
फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ब्लॉक, एएनएम एवं आशा स्तर तक परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता एवं वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। स्वास्थ्य इकाइयों, उपकेंद्र स्तर तक कंडोम बॉक्स स्थापित कराया जाएगा, जहां से इच्छुक लाभार्थी साधनों को प्राप्त कर सकतें है। पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिवस की उपलब्धि की समीक्षा इकाई वार की जाएगी। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया पुरुष नसबंदी पखवाड़ा एवं खुशहाल परिवार दिवस को पूरी संवेदनशीलता के साथ आयोजित करें।
जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा एवं खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर सी एम एस ड्रा अंजू दुबे, नोडल अधिकारी डॉ विजय कुमार गुप्ता डिप्टी सीएमओ, फैमिली प्लानिंग मैनेजर डॉक्टर मोहम्मद आरिफ, अब्दुल बासित, काउंसलर पूजा आदि लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स