जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बांगरमऊ का आयोजन:

Listen to this article

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बांगरमऊ का आयोजन:

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

जिलाधिकारी ने मौके पर समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश:

ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए जनता की समस्याओं का निराकरण:

उन्नाव।

जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज शनिवार को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील बांगरमऊ में किया गया। जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है कोई भी फरियादी तहसील दिवस/ किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनपद की समस्त तहसीलों में अब माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित किया जाता है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस बांगरमऊ में राजस्व विभाग से 58, गृह विभाग से 16, समाज कल्याण विभाग से 06, विकास विभाग से 09, विद्युत विभाग से 08, चकबंदी विभाग से 32 अन्य 08 कुल मिलाकर 137 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से 06 शिकायतों का जिलाधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ 05 दिन के अंदर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा रैन बसेरा तैयार कर लिए जाएं किसी भी सड़क पर कोई भी व्यक्ति बैठा हुआ या सोता हुआ न पाया जाए। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत इसे सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने रैन बसेरा तैयार कराने के निर्देश दिए।उन्होंने गौशालाओं में मवेशियों को ठंड से बचाने हेतु तिरपाल आदि लगवा कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी गौशाला में मवेशियों हेतु भूसा चारे पानी आदि की कमी नहीं होनी चाहिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी बांगरमऊ अंकित शुक्ला, जिला वानिकी अधिकारी श्रीमती ईशा तिवारी, जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स