समस्त क्षेत्रवासियों को कार्तिक पूर्णिमा , देव दीपावली व गंगा स्नान की हार्दिक शुभकामनायें

Listen to this article

समस्त क्षेत्रवासियों को कार्तिक पूर्णिमा , देव दीपावली व गंगा स्नान की हार्दिक शुभकामनायें

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

आज शुक्रवार को बांगरमऊ स्थित नानामऊ घाट पर परिवार सहित अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी आरती बाजपाई नें ,गंगा जी की पूजा कर , समस्त क्षेत्रवासियों के लिए खिचड़ी वितरण का आयोजन किया और सभी के सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर उन्होनें किसान बिल वापसी के संबंध में पत्रकारों से वार्ता करते हुये कृषि आंदोलन में शहीद हुए 700 से ज्यादा किसानों को नमन और श्रद्धांजलि दी और पूरे वर्ष जाड़ा गर्मी बरसात में दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन करने वाले किसानों के अदम्य साहस व त्याग के जज्बे को सलाम किया और कहा झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए,कुर्बानी कभी व्यर्थ नहीं जाती, मोदी को आखिरकार झुकना ही पड़ा ।कृषि कानून वापस लिए जाने पर पूरे वर्ष सरकार से आंदोलन,धरना प्रदर्शन के माध्यम से लड़ने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्तो की भी सराहना की और कहा यह लोकतांत्रिक मूल्यों और उसके लिए कुर्बान हुए प्रत्येक किसान और उसके परिवार की जीत है,जिसके दबाव की वजह से यह काले तीनों बिल वापस लिए गए हैं ।इसका श्रेय देश के बलिदानी किसानों और उनके परिवारों को जाता है ,राहुल गांधी की सूझ बूझ और बारीक पारखी दृष्टि से आंदोलन अहिंसक जन आंदोलन में तब्दील हुआ ।उन्होंने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैए की वजह से हजारों किसान मौत के घाट उतर गये , देश के गृहराज्यमंत्री के बेटे ने ही लखीमपुर-खीरी में अपनी जीप कार से कायरतापूर्ण तरीके से किसानों को रौंदा था, हम किसान आंदोलन से किसी प्रकार की राजनैतिक लाभ नहीं पाना चाहते है पर हम इस तरह के घोर ज्याजती भी बरदास्त नही करेंगे, नेहरू के लोकतंत्र में गांधी वादी तरीका कितना कारगर है ये गोडसे के अराधको को समझ लेना चाहिए और कांग्रेस का कार्यकर्ता अंतिम सांस तक जुल्म और दमन के विरुद्ध लड़ेगा ये बात देश के लोकतांत्रिक ढांचे से खिलवाड़ करने वाले जितनी जल्दी समझ ले अच्छा रहेगा। हमारी कांग्रेस पार्टी के सभी शीर्ष नेता आदरणीया सोनिया गांधी जी , राहुल गांधी जी , प्रियंका गांधी जी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। साथ ही हर शोषित वंचित पीड़ित समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को हर समय हर संभव सहायता देने को सदैव तत्पर रहेगी।

विज्ञापन बॉक्स