20 नवंबर को मनाया जाएगा आवास दिवस:

Listen to this article

20 नवंबर को मनाया जाएगा आवास दिवस:

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत दिनांक 20 कहां गलत काम तो नवम्बर, 2021 को ‘‘आवास दिवस’’ मनाये जाने तथा विकास खण्ड स्तर पर वृहद जागरूकता कार्यक्रम व पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश आदि कार्यक्रम मनाये जाने के सम्बंध में परियोजना निदेशक यशवंत कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत दिनांक 20 नवम्बर, 2021 को ‘‘आवास दिवस’’ मनाये जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रेषित किये गये हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के क्रम में जनपद उन्नाव में प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर दिनांक 20 नवम्बर, 2021 को ‘‘आवास दिवस’’ मनाया जायेगा जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों को जानकारी, योजना का प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिये आयोजित वृहद कार्यक्रम में सांसद/ विधायक/ प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किया जायेगा।
दिनांक 20 नवम्बर, 2021 को आयोजित ‘‘आवास दिवस’’ कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों यथा- गृह प्रवेश कार्यक्रम, लाभार्थी के आवास के सामने सहजन/ फलदार पेड़ का वृक्षारोपण, आवास प्लस से छूटे लाभार्थियों का रजिस्टर पर पंजीकरण, लाभार्थियों के समस्याओं का समाधान, अगली किश्त जारी करना, निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराया जायेगा।

विज्ञापन बॉक्स