जिलाधिकारी ने की अभियोजन व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक:

Listen to this article

जिलाधिकारी ने की अभियोजन व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक:

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

महिलाओं व बालिकाओं की शिकायतों को प्राथमिकता पर सुना जाए:

अवैध कार्य करने वाले अपराधी होंगे सलाखों के पीछे:

उन्नाव।

कल देर शाम जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रर्वतन कार्यों से सम्बन्धित विवरण, आबकारी अपराधों के नियन्त्रण हेतु मारे गये छापों का विवरण, कृषि प्रकोष्ठ द्वारा न्यायालय भेजे गये मामले, खाद्य अप मिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, श्रम विभाग से सम्बन्धित विवरण पत्र, प्रर्वतन कार्यों से सम्बन्धित विवरण, अवैध खनन/परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध कृत्र कार्यवाही का विवरण, विधिक माप विज्ञान (बाट तथा माप) विभाग से सम्बन्धित विवरण आदि पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने अभियोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुकदमों में प्रभावी तरीके से पैरवी की जाए महिलाओं से संबंधित जो मुकदमे हैं जैसे हत्या ,अपहरण, बलात्कार जैसी घटनाओं का चार्ट अलग बनाया जाए। उन्होंने कहा सम्मन जारी होने वाले व्यक्ति का नाम भी अभियोजन कार्यालय के एक अलग रजिस्टर में नाम दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा पब्लिक के गवाह पर फोकस किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा जनपद की बॉर्डर की सीमाओं के चारों तरफ किसी भी तरह का नदियों के तट से अवैध खनन नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा इसके लिए थाना अध्यक्ष, खनन अधिकारी ,एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी भ्रमण करते रहें अगर कोई अवैध खनन करता पाया जाता है तो उनके प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और मुकदमा पंजीकृत किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कोई भी केश लंबित नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला अभियोजन अधिकारी सहित समस्त उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स