जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ गेटवे पोर्ट तक निर्यात हेतु भेजे गए माल भाड़े पर अनुदान से संबंधित यूजर्स कमेटी की बैठक तथा सी०एस०आर० समिति की बैठक का आयोजन:

Listen to this article

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ गेटवे पोर्ट तक निर्यात हेतु भेजे गए माल भाड़े पर अनुदान से संबंधित यूजर्स कमेटी की बैठक तथा सी०एस०आर० समिति की बैठक का आयोजन:

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज निर्यातकों द्वारा गेटवे पोर्ट तक निर्यात हेतु भेजे गये माल के भाड़े पर व्यय धनराशि की प्रतिपूर्ति हेतु अनुदान सम्बंधी जिला यूजर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद की कुल 09 औद्योगिक इकाईयों को कुल धनराशि रू0 3414000.00 की गयी।
बैठक में अवगत कराया गया यह अनुदान सूक्ष्म एवं लघु उद्योग श्रेणी के समस्त औद्योगिक इकाईयों को उनके द्वारा उत्पादित माल को निर्यात हेतु इनलैण्ड कन्टेनर डिपो/कन्टेनर फे्रट स्टेशन के माध्यम से गेटवे पोर्ट तक निर्यात हेतु माल को भेजे जाने पर भाड़े में किये गये व्यय की प्रतिपूर्ति हेतु भाड़े का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 6000/- प्रति टी0ई0यू0 (20 फिट कन्टेनर)/रू0 12000/प्रति टी0ई0यू0 (40 फिट कन्टेनर) जो भी कम हो, की दर से प्रदान किया जायेगा, जिसकी प्रति निर्यातक इकाई प्रतिवर्ष अधिकतम सीमा रू0 12.00 लाख तक होगी।
निर्यातक इकाई द्वारा अपना कन्साईन्मेंट निर्यात हेतु विदेशी के्रता को भेजे जाने के लिए शिपमेन्ट की तिथि से अधिकतम 180 दिवस के अंदर सम्बंधित क्लेम का दावा प्रत्येक दशा में जिला उद्योग केन्द्र में दाखिल कर दिया जाएगा, अन्यथा उक्त अवधि के पश्चात् दाखिल दावे स्वतः निरस्त माने जायेंगे।
बैठक में जनपद के प्रमुख निर्यातक इकाईयों के प्रतिनिधि श्री विजय गर्ग, मेसर्स रिमझिम स्टेनलेस लि0, हर्षवर्धन अग्रवाल, निदेशक मेसर्स ए0सी0आई0 आॅयल्स, अकरमपुर, रियाउद्दीन, सहायक प्रबंधक, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र तथा उपायुक्त उद्योग सुश्री करूणा राय उपस्थित रहे।
इसके साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोशल कार्पोरेट रिस्पान्सबिल्टी (सी0एस0आर0) की बैठक की अध्यक्षता की गयी। जिसमें के श्री जी0एन0 मिश्रा, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आई0आई0ए0, हर्षवर्धन अग्रवाल, निदेशक, ए0सी0आई0 आयॅल्य, विजय गर्ग, मेसर्स रिममिझम स्टेनलेश लि0, इमरान सिद्दीकी, डी0जी0एम0, मेसर्स रूस्तम फूड्स लि0, फराज रईस, मेसर्स मैश एर्गो लि0, नीरज त्रिवेदी, मेसर्स इण्डार्गो, के0वी0 सिंह, मैनेजर मेसर्स सदफ इण्टरनेशनल, जमाल नासिर खान, जी0एम0 मेसर्स रहमान इण्ड0 लि0, इस्माइल हुसैन, एच0पी0सी0एल0, सुश्री नीलम सिंह, समाज कल्याण अधिकारी, उन्नाव उपस्थित रहें। बैठक का संचालन सुश्री करूणा राय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उन्नाव द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि सी0एस0आर0 श्रेणी अन्तर्गत सम्मिलित समस्त औद्योगिक इकाईयों की सी0एस0आर0 सम्बंधी सम्पूर्ण विवरण प्राप्त कर लिये जायें तथा उपस्थित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी।

विज्ञापन बॉक्स