जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत बैठक का आयोजन:

Listen to this article

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत बैठक का आयोजन:

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज गुरुवार को पन्नालाल सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि आपको जो भी लक्ष्य आवंटित किया गया है उसकी शत प्रतिशत पूर्ति हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार भी क्षेत्र में लाउडस्पीकर एवं बैनर के माध्यम से करते हुए पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती नीलम सिंह ने अवगत कराया शासन स्तर पर दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में तिथि निर्धारित करते हुए सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, नगरीय क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स