कांग्रेसियों नें प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाल लोगों को महंगाई के खिलाफ भाजपा सरकार को उखाड़ने की अपील की

Listen to this article

कांग्रेसियों नें प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाल लोगों को महंगाई के खिलाफ भाजपा सरकार को उखाड़ने की अपील की

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

भगवंत नगर विधानसभा के अंतर्गत कांग्रेसियों ने नेता जंगबहादुर सिंह के नेतृत्व में प्रतिज्ञा यात्रा ब्लाक सिकंदरपुर करण के अंतर्गत ग्राम बंदी पुरवा खन्ना पुरवा दूधोड़ा सरवागर ग्रामों में पदयात्रा निकाल लोगों को महंगाई के खिलाफ भाजपा सरकार को उखाड़ने की अपील की।और प्रियंका गांधी द्वारा ली गई प्रतिज्ञा किसानों का पूरा कर्जा माफ, बिजली का बिल सबका आधा, गेहूं धान की खरीद 2500 रुपए प्रति कुंटल में करने का हम वचन निभाएंगे से ग्रामीणों को अवगत कराया। इस पद यात्रा का नेतृत्व जंग बहादुर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ,विमलेश प्रताप सिंह मोनू जिला सचिव कांग्रेस कमेटी, राजन निषाद ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदरपुर कर्ण ,दीपक रावत, छेदी निषाद , राहुल निषाद, सुरेंद्र कुमार गौतम, राम बहादुर, शिवम, राजकुमार निषाद, चम्मू सिंह ,रामदीन गौतम, विष्णु, रामदयाल निषाद, राम शंकर, सतनारायण, मंगल गौतम, हरी बाबू लोधी आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में भाग लेकर प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करने की शपथ ली।

विज्ञापन बॉक्स