युवाओं को खेल गतविधियों से लगातार जुड़े रहनें से शरीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है

Listen to this article

युवाओं को खेल गतविधियों से लगातार जुड़े रहनें से शरीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद उन्नाव के तत्वाधान में जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज बुधवार को पं0दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें विकास खण्डों से विजयी खिलाड़ियों ने खेल विधा एथलेक्ट्सि, कबड्डी, वॉलीवाल, लम्बीकूद, गोलाफेंक, में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पंकज गुप्ता सदर विधायक द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर उन्होनें कहा कि युवाओं को खेल गतविधियों से लगातार जुड़ा रहना चाहिए इससे शरीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है और युवा बुरी आदतों एवं व्यसन से दूर रहते है। इस अवसर पर अनिल कुमार तिवारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी एवं अरूणेश कुमार व्यायाम प्रशिक्षक प्रतियोगिता प्रभारी, अखिलेश सिंह चौहान, पायल कुमारी, संध्या शुक्ला, सचिन सिंह, शिवा तिवारी, चांदनी सोनी, आदर्श त्रिवेदी, अनुराग त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, विकास रावत, हिमांशु रावं, विजेता तिवारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारियों के अलावा अशोक वीर सिंह,मो0शमीम, के साथ इण्टर कालेजों के पीटीआई एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशक निर्णायक तथा सुशील कुमार, विनय सैनी, अंकित पाण्डेय, एवं पी0आर0डी0जवान उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत् हैः-
क्र0सं0 विधा का नाम वर्ग प्रथम आये खिलाड़ी/विजेता टीम का नाम जनपद
1 100 मी0दौड़ पुरूष वर्ग राजकुमार प्रथम/सौरभ द्वितीय/सूरज तृतीय उन्नाव
2 200 मी0 दौड़ पुरूष वर्ग विशाल पाल प्रथम/आशीष पटेल द्वितीय /विजय तृतीय उन्नाव
3 400 मी0 दौड़ पुरूष वर्ग आदित सिंह प्रथम/प्रतीक सिंह द्वितीय /तृतीय अंकित उन्नाव
4 1500 मी0 दौड़ पुरूष वर्ग संदीप पाल प्रथम/ज्ञानेन्द्र कुमार द्वितीय/विवेक तृतीय उन्नाव
5 3000 मी0 दौड़ पुरूष वर्ग ललित पाल प्रथम/करन द्वितीय/सचिन तृतीय उन्नाव
6 गोला फेंक पुरूष वर्ग अतुल सिंह प्रथम/अनिकेत द्वितीय/नारेन्द्र सिंह तृतीय उन्नाव
7 लम्बी कूद पुरूष वर्ग शैलेन्द्र प्रथम/श्रवण कुमार द्वितीय/सौरभ तृतीय
उन्नाव
8 वालीवाल पुरूष वर्ग मियागंज विजेता/उपविजेता हिलौली उन्नाव
9 कबड्डी पुरूष वर्ग सि0सरोसी प्रथम/उपविजेता सि0कर्ण उन्नाव
10 100 मी0 दौड़ महिला वर्ग सूर्याशी प्रथम/दिपांसी द्वितीय/मोनिका तृतीय उन्नाव
11 200 मी0 दौड़ महिला वर्ग दिव्या यादव प्रथम/रचना मौर्य द्वितीय/शीला तृतीय उन्नाव
12 400 मी0 दौड़ महिला वर्ग रचना मौर्य प्रथम/मोनिका द्वितीय/सरोनी तृतीय उन्नाव
13 800 मी0 दौड़ महिला वर्ग रचना मौर्य प्रथम/शीला द्वितीय /सोनम देवी तृतीय उन्नाव
14 गोला फेंक महिला वर्ग रिंकी प्रथम/ज्योति द्वितीय/सोनम तृतीय उन्नाव
15 लम्बी कूद महिला वर्ग प्रिया देवी प्रथम/पल्लवी द्वितीय/अपर्णा तृ4ीय उन्नाव
16 कबड्डी महिला वर्ग हसनगंज विजेता/उपविजेता बिछिया उन्नाव
17 वालीवाल महिला वर्ग औरास विजेता/उपविजेता हसनगंज उन्नाव

विज्ञापन बॉक्स