19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2021 तक मनाया जायेगा कौमी एकता सप्ताह:

Listen to this article

19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2021 तक मनाया जायेगा कौमी एकता सप्ताह:

उन्नाव।

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

माह नवम्बर के तृतीय सप्ताह में मनाये जाने वाले कौमी एकता सप्ताह के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशा के अनुरूप 19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2021 तक कौमी एकता सप्ताह प्रत्येक दिवस के आयोजन के लिये संयोजकों एवं प्रभारी अधिकारियों का मनोनयन कर दिया गया है। जो इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिये जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि समस्त सरकारी कार्यालयों/अधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से शपथ ली जायेगी। इसके अतिरिक्त कौमी एकता सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिवस के लिये निर्धारित कार्यक्रमों की समाप्ति पर यह शपथ उपस्थित जनसमूह द्वारा ली जायेगी। कौमी एकता का सम्पूर्ण विवरण सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि 19 नवम्बर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अन्तर्गत धर्म निरपेक्ष साम्प्रदायिकता विरोधी अहिंसा विषयों को महत्व देने के लिये बैठकें विचार गोष्ठी आयोजित किये जायेंगे। 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक दिवस, 21 नवम्बर को भाषायी सद्भावना दिवस, 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस, 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 नवम्बर को महिला दिवस तथा 25 नवम्बर 2021 को पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया जायेगा। अल्पसंख्यक दिवस, सांस्कृतिक एकता दिवस तथा पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर श्रीमंत जय ओम अवस्थी आल्हा दल उन्नाव द्वारा आल्हा गायन के माध्यम से जन जागरूकता के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इन दिवसों को सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अल्पसंख्यक/समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि को समय से कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

विज्ञापन बॉक्स