दिव्यांगजनों के सहायतार्थ चयनित लाभार्थियों को उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा

Listen to this article

दिव्यांगजनों के सहायतार्थ
चयनित लाभार्थियों को उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा

गिरीश त्रिपाठी ,स्वतन्त्र पत्रकार ,प्रमुख संवाददाता, आर पी एस समाचार

उन्नाव।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम ने जनपद उन्नाव के समस्त दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजनों को बताया है, कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मत्रांलय, भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग के हित में बड़ी संख्या में योजनाएं शुरू की गयी है। इस संदर्भ में दो प्रमुख योजनाएं एडिप योजना 1983-दिव्यांगजनों के सहायतार्थ निःशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण हेतु एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना-2016 बीपीएल श्रेणी के देश के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था से संबंधित किसी प्रकार की दिव्यांगता/शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को नित्य जीवन सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किया जाना है।
उन्होंने बताया कि योजनाओं का क्रियान्वयन 03 चरणों में किया जाता है, पहले चरण में मेसर्स सी0एस0सी0 ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सी0एस0सी0) जो कि इलेक्ट्रानिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक संस्था है, जिसके द्वारा दिव्यांगजनों/वरिष्ठजनों का पंजीकरण, दूसरे चरण में जिला प्रशासन के सहयोग से निगम द्वारा ब्लाक/तहसीलवार परीक्षण शिविर आयोजित कर निगम के पूनर्वास विशेषज्ञों द्वारा उपर्युक्त सहायक उपकरणों के लिए चिन्हांकन उसके पश्चात तीसरे चरण में इन चयनित लाभार्थियों को उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाना है।
कोविड-19 महामारी के कारण लाभार्थियों का पंजीकरण एक स्थल पर एकत्रित होकर किया जाना उचित नहीं है। साथ ही सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) के अनुरूप सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए लाभार्थियों का पंजीकरण ब्लाक स्तर पर विकेन्द्रीकृत तरीके से करवाना निर्देशित है। इसी क्रम में एलिम्को और मेसर्स सी0एस0सी0 ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सी0एस0सी0) के मध्य हुए अनुबन्ध के अनुसार लाभार्थियों का पंजीकरण उनके निकटतम जन सेवा केन्द्र में किया जा रहा है, इच्छुक लाभार्थी अपना पंजीकरण किसी भी निकटतम जन सेवा केन्द्र में निःशुल्क करा सकते हैं। यह पूरी तरह से निःशुल्क पंजीकरण है और एलिम्को इस प्रक्रिया की कुल लागत का वहन करेंगा।
उन्होंने बताया कि निकटतम जन सेवा केन्द्र की जानकारी सी0एस0सी0 वेवसाइटhttps://csclocator.com/ या मोबाइल ऐपhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csc.csclocator से प्राप्त कर सकते है।

विज्ञापन बॉक्स